Kali mirch ke upay: रूठे प्रेमी को मनाना हो या खूब सारा धन कमाना हो, काली मिर्च के ये टोटके हैं सब पर असरदार...

 
Kali mirch ke upay: रूठे प्रेमी को मनाना हो या खूब सारा धन कमाना हो, काली मिर्च के ये टोटके हैं सब पर असरदार...

Kali mirch ke upay: काली मिर्च मसाले के तौर पर आपके रसोई घर में मौजूद है, जिसका भोजन बनाने के दौरान खड़े मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, कैसे काली मिर्च आपके जीवन में सुख, समृद्धि ला सकती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. क्योंकि काली मिर्च का इस्तेमाल कई लोग स्वास्थ्य कारणों से भी करते हैं.

ये भी पढ़े:- काली मिर्च की खेती कर महीनों में ही कमा लेगें लाखों रूपये, बस करना होगा ये काम

इसी तरह से आप काली मिर्च से जुड़े कुछ एक उपाय करके आप अपने जीवन में धन संबंधी परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही यदि आपको अपने कामों में सफलता हाथ नहीं लग रही है. तो आज हम आपको काली मिर्च से जुड़े उपाय बताने वाले हैं. जिनको करके आप भी अपनी आर्थिक समस्याओं से सदा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Kali mirch ke upay: रूठे प्रेमी को मनाना हो या खूब सारा धन कमाना हो, काली मिर्च के ये टोटके हैं सब पर असरदार...

काली मिर्च से जुड़े उपाय करने पर मिलेगी सफलता….

अगर आपके वैवाहिक और प्रेमी जीवन में आए दिन अनबन होती रहती है. तो आप काली मिर्च के 5 दाने अपने और प्रेमी के सिर से करीब 11 बार घुमाकर किसी नदी की चारों दिशाओं में फेंक दें, इससे आपकी सारी परेशानियों का हल हो जाएगा.

करियर और व्यापार में धन लाभ के लिए आप किसी सुनसान जगह पर जाकर काली मिर्च के 5 दाने चारों दिशाओं में आसमान की ओर मुंह करके फेंक दें, इससे जल्द आपको धन का लाभ होने लगता है.

Kali mirch ke upay: रूठे प्रेमी को मनाना हो या खूब सारा धन कमाना हो, काली मिर्च के ये टोटके हैं सब पर असरदार...

अगर आप या आपके घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है, तो काली मिर्च को जलते दीपक में डाल दें. और घर के किसी कोने में रख दें. इससे आपको नजर दोष के अलावा नकारात्मक शाक्तियों से भी छुटकारा मिल जाता है.

अपनी कुंडली से यदि आप शनि के प्रकोप को दूर करना चाहते हैं, तो एक काले कपड़े में काली मिर्च और पैसे बांधकर किसी को दान कर दें. इससे शनिदेव की कुदृष्टि सदा के लिए हट जाती है.

Tags

Share this story