comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलLal kitab remedies: जानिए कैसे एक लौंग बना सकती है आपको धनवान? केवल इस तरह से करें प्रयोग…

Lal kitab remedies: जानिए कैसे एक लौंग बना सकती है आपको धनवान? केवल इस तरह से करें प्रयोग…

Published Date:

Lal kitab remedies: लाल किताब में ऐसे अनेक उपायों के बारे में बताया है, जिनको करके आप अपनी कुंडली में मौजूद दोषों से छुटकारा पा सकते हैं.

इसी तरह से, आज हम आपको लौंग से जुड़ा एक उपाय बताने वाले हैं. जिनको करके आप भी अपनी आर्थिक समस्याओं से सदा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- जीवन में सदा सुखी रहने के लिए अपनाएं लाल किताब के ये उपाय

लौंग मसाले के तौर पर आपके रसोई घर में मौजूद है, जिसका भोजन बनाने के दौरान खड़े मसाले के तौर पर, और पूजा पाठ के समय इस्तेमाल किया जाता है.

Lal kitab remedies

इसके अलावा, कैसे लौंग आपके जीवन में सुख, समृद्धि ला सकती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे.

लौंग के ये उपाय बना देंगे आपको धनवान…

अगर आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियां प्रभावशाली हो गई है. आपके कार्यों में अनेक प्रकार की बाधाएं आ रही हैं. तो प्रात:काल पूजा करते समय दीपक जलाते समय उसमें दो लौंग के टुकड़े डाल दें. इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव कम हो जाता है.

अगर आपको जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप 7 लौंग और 7 काली मिर्च के दाने अपने सिर से घुमाकर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें. इस दौरान इन दोनों ही चीजों को चारों दिशाओं में फेंके, इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखें. लौंग के इस उपाय से आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा.

Wooden bowl full of cloves, isolated on white.

अगर आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ गए हैं. तो हर सुबह कपूर और लौंग को एक साथ जलाने से आपके घर सुख, शांति बनी रहती है.

हर मंगलवार और शनिवार को सरसों के तेल में लौंग डालकर जलाने से आपकी आर्थिक समस्याओं का अंत होता है.

लौंग का जोड़ा यदि आप पूजा पाठ के दौरान घर में सदस्यों की संख्या के हिसाब से चढ़ाते हैं, तो घर के सभी सदस्यों पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...