Vastu for Success: घर में यहां लाकर रखें कामधेनु गाय की प्रतिमा, हर काम में हाथ लगेगी सफलता

 
 Vastu for Success: घर में यहां लाकर रखें कामधेनु गाय की प्रतिमा, हर काम में हाथ लगेगी सफलता

Vastu for Success: हिंदू धर्म में गौ माता को बेहद पूजनीय माना गया है. गौ माता की सेवा करने और उन्हें चारा खिलाने से व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है.

इसी तरह से वास्तु शास्त्र में गौ माता की प्रतिमा या मूर्ति को घर पर लाकर रखने के भी बेहद चमत्कारी फायदे बताए गए हैं. वास्तु की मानें तो यदि आप अपने घर में कामधेनु गाय की प्रतिमा या मूर्ति को लेकर आते हैं,

तो इससे आपके घर में खुशहाली आती है. इसके साथ ही कामधेनु गाय की प्रतिमा को वास्तु के मुताबिक घर में लगाने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है. चलिए जानते हैं….

 Vastu for Success: घर में यहां लाकर रखें कामधेनु गाय की प्रतिमा, हर काम में हाथ लगेगी सफलता
Image credit:- thevocalnewshindi

कामधेनु गाय की मूर्ति को घर में रखने से होने वाले फायदे

आप अपने घर की ईशान कोण यानी पूर्वोत्तर दिशा में कामधेनु गाय की मूर्ति को लगाते हैं, तो इससे आपके घर में खुशियों का आगमन होता है.

WhatsApp Group Join Now

कामधेनु गाय की मूर्ति को यदि आप अपने पूजा घर में स्थापित करते हैं और यदि अपने घर के प्रवेश द्वार पर लगाते हैं , तो इससे आपके घर में देवी-देवताओं का वास रहता है.

 Vastu for Success: घर में यहां लाकर रखें कामधेनु गाय की प्रतिमा, हर काम में हाथ लगेगी सफलता
ImageCredit:- unsplash

घर में कामधेनु गाय की मूर्तियां प्रतिमा लगाने से आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है और आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.

ऐसे में यदि आप अपने जीवन के हर काम में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपने घर में वास्तु के मुताबिक कामधेनु गाय की प्रतिमा या मूर्ति को स्थापित करना चाहिए,

ये भी पढ़ें:- धार्मिक दृष्टि से गाय हिंदू धर्म में क्यों पूजनीय है?

इससे ना केवल आपको हर काम में सफलता प्राप्त होती है बल्कि आपके जीवन में भी इसके कारण खुशियां प्रवेश करती हैं.

इसके अलावा यदि आप रोजाना गौ माता की सेवा करते हैं, और उन्हें चारा खिलाते हैं, तो इससे भी आपसे देवी देवता प्रसन्न होते हैं.

Tags

Share this story