Kamika Ekadashi: इस एकादशी पर किस समय करें विष्णु जी की आराधना?

 
Kamika Ekadashi: इस एकादशी पर किस समय करें विष्णु जी की आराधना?

Kamika Ekadashi: एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यही कारण है कि एकादशी के व्रत का अधिकतर लोग विधि-विधान से पालन करते हैं. इन दिनों सावन के महीने में जहां भगवान शिव की आराधना की जा रही है, इसी महीने में आज के दिन कामिका एकादशी मनाई जाएगी. कामिका एकादशी के दिन योग निद्रा कर रहे भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. कामिका एकादशी को बेहद फलदायी एकादशी माना गया है.

इस एकादशी को पवित्रा एकादशी भी कहते हैं. इस एकादशी का महत्व इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि यह एकादशी चतुर्मास में पड़ती है, जब भगवान विष्णु शयन कर रहे होते हैं. कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) को काफी पुण्यदायी एकादशी कहा गया है. कहते हैं जो व्यक्ति इस दिन व्रत का विधि-विधान से पालन करता है, उस व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और साथ ही उसे अपने बुरे कर्मों से छुटकारा मिल जाता है.

WhatsApp Group Join Now

कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के व्रत का पालन महाभारत काल के दौरान पांडवों ने भी भगवान श्री कृष्ण के कहने पर किया था. यह एकादशी दशमी तिथि से ही आरंभ हो जाती है. इस एकादशी के दिन विधि विधान से श्री हरि की उपासना करने पर आपके पितृ भी आपसे खुश होते हैं व आपको सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. जिस वजह से कामिका एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है.

कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) का शुभ मुहूर्त

कामिका एकादशी आरंभ  12 जुलाई शाम 5:59 मिनट से

कामिका एकादशी समापन 13 जुलाई शाम 6:24 मिनट पर

एकादशी व्रत के पारण का समय 14 जुलाई सुबह 5:33 से 8:18 मिनट तक

कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के दिन क्या ना करें और क्या नहीं?

1. एकादशी वाले दिन आपको भूल से भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.

2. एकादशी वाले दिन आपको व्रत का विधि-विधान से पालन करना चाहिए और दान-पुण्य भी करना चाहिए.

3. एकादशी के दिन आपको सात्विक भोजन का ही सेवन करना चाहिए, मांस-मदिरा व तामसी भोजन इत्यादि से परहेज करना चाहिए.

4. एकादशी वाले दिन आपको शाम को सोने से बचना चाहिए. इस दिन आपको भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना करने से लाभ होता है.

5. कामिका एकादशी वाले दिन आपको विष्णु जी की आराधना करते समय तुलसी पत्र का प्रयोग जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- इन 4 राशियों को जीवनभर मिलती है विष्णु भगवान की कृपा, हर संकट से करते हैं रक्षा

Tags

Share this story