Karwa Chauth 2022: आज अगर आपको ना दिखाई दे चांद, तो इन उपायों से बनाएं व्रत को सफल

 
Karwa Chauth 2022: आज अगर आपको ना दिखाई दे चांद, तो इन उपायों से बनाएं व्रत को सफल

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का पर्व एक ऐसा पर्व होता है, जिसमें चंद्रमा का विशेष महत्व होता है. इस व्रत में चन्द्रमा के पूजन के बिना व्रत अधूरा माना जाता है. यह एकमात्र ऐसा व्रत है जिसे सुहागिन महिलाओं द्वारा अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है.

सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक महिलाएं निर्जला व्रत धारण करती हैं. फिर चंद्रमा के दर्शन करके व अर्घ्य देकर जल ग्रहण करती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं चंद्रमा के निकलने की प्रतीक्षा करती रहती हैं.

लेकिन अक्सर मौसम के खराब होने के कारण चन्द्रमा साफ तरीके से नहीं दिखता है. घने बादलों में चन्द्रमा की एक झलक दिखना भी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में पूजा के लिए महिलाओं काफी रात तक इंतजार करना पड़ता है.

Karwa Chauth 2022: आज अगर आपको ना दिखाई दे चांद, तो इन उपायों से बनाएं व्रत को सफल
Imagecredit:- thevocalnewshindi

नहीं रह पाती हैं भूखा, तो इन उपायों के जरिए पूरी करें अपनी पूजा

उपाय 1

करवा चौथ के व्रत का परायण पूरा करने के लिए यदि आपको रात में चांद के दर्शन नहीं होते हैं तो आप इस व्रत को पूरा करने के लिए अगले दिन सूर्य निकलने के बाद भोजन ग्रहण कर सकते हैं. इस प्रकार आप अपने व्रत के अनुष्ठान को पूरा कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

उपाय 2

यदि आपको किसी कारणवश चंद्रमा के दर्शन नहीं होते हैं तो चंद्र देव का आवाहन करके तथा माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपने व्रत को पूरा करने की प्रार्थना करें. इस प्रकार भी आप अपने व्रत को पूरा कर सकते हैं.

Karwa Chauth 2022: आज अगर आपको ना दिखाई दे चांद, तो इन उपायों से बनाएं व्रत को सफल
Imagecredit:-thevocalnewshindi

उपाय 3

यदि चंद्र देवता के दर्शन नहीं होते हैं तो आप अपनी पूजा की थाली उस दिशा में लेकर पूजा करें जिस दिशा में चंद्रमा निकलता है. इसके बाद माता लक्ष्मी का ध्यान करें और फिर अपने इस व्रत का पारायण पूर्ण कर सकते हैं.

उपाय 4

यदि मौसम की खराबी के कारण चंद्रमा आपको दिखाई नहीं दे रहा है तो आप चंद्रोदय के शुभ मुहूर्त में पूजा करके अपने करवा चौथ के व्रत को संपूर्ण बना सकते हैं.

Karwa Chauth 2022: आज अगर आपको ना दिखाई दे चांद, तो इन उपायों से बनाएं व्रत को सफल
Image Credit:- thevocalnewshindi

उपाय 5

यदि आपको चंद्रमा के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं तो ऐसी दशा में आप शिवजी की उस तस्वीर की पूजा कर सकते हैं जिसमें उनके मस्तक पर चंद्रमा विराजमान हो. इसके अतिरिक्त यदि चांद का समय निकल गया है तो आप चंद्रमा की तस्वीर रख कर भी चंद्रदेव से क्षमा मांगते हुए अपने व्रत को पूरा कर सकते हैं.

उपाय 6

यदि आपको करवा चौथ के दिन कहीं पर भी चांद नजर नहीं आ रहा है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर चावल के दानों से चंद्रमा की आकृति बना लें फिर ओम चतुर्थ चंद्राय नम मंत्र का जाप करते हुए चन्द्रमा का आवाहन करें. इस प्रकार विधि विधान से पूजा करके आप अपने करवा चौथ के व्रत को संपूर्ण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस आरती के बिना अधूरी होती है करवा चौथ की पूजा, जरूर करें गान

उपाय 7

आजकल के आधुनिक समय में जहां आप लाइव चीजों को देख सकते हैं. यदि आप चंद्रमा के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो जिस जगह पर चंद्रमा निकला है उस जगह से लाइव चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद अपनी पूजा अर्चना भी कर सकते हैं.

Tags

Share this story