Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ जरूर करें ये काम, दांपत्य जीवन में बनी रहेंगी खुशियां

 
Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ जरूर करें ये काम, दांपत्य जीवन में बनी रहेंगी खुशियां

Karwa Chauth 2022: हर किसी व्यक्ति के लिए उसका वैवाहिक जीवन बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस वैवाहिक जीवन को महत्वता देने के लिए हिंदू धर्म में करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. करवा चौथ हिंदू धर्म का विशेष व्रत है. जिसे सुहागिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है और इसमें चंद्रमा को अर्घ देकर अपना व्रत खोला जाता है.

हर वर्ष करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक एक खास सिद्धि योग बन रहा है. ऐसे में आप कुछ विशेष उपायों के साथ अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. इस वर्ष इन उपायों को करने से आपका दांपत्य जीवन सदा खुशहाली और समृद्धि के साथ व्यतीत होगा.

WhatsApp Group Join Now
Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ जरूर करें ये काम, दांपत्य जीवन में बनी रहेंगी खुशियां

तो आइए जानते हैं कि इस करवा चौथ आप किन उपायों के साथ अपने दांपत्य जीवन में ला सकते हैं बदलाव

देवी गौरी को श्रृंगार का सामान करें अर्पण

करवा चौथ को सुहाग का पर्व माना गया है. ऐसे में इस दिन आप माता गौरी को श्रृंगार का सामान अवश्य चढ़ाएं. माता गौरी को श्रृंगार का सामान चढ़ाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और पति की लंबी उम्र होती है. आप लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा में बैठे और माता गौरी को भी लाल या गुलाबी रंग की चुनरी अर्पित करें.

सोलह श्रृंगार के साथ महिला भी हो तैयार

करवा चौथ के व्रत में सुहागिन महिलाओं को भी सोलह श्रृंगार में तैयार होना चाहिए. सोलह श्रृंगार बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में आपको पूजा करने से पहले सोलह सिंगार करके ही पूजा में बैठना चाहिए. मेहंदी लगाना बिल्कुल ना भूलें. इसके अलावा काले या नीले रंग की चूड़ियां भूल से भी नहीं पहनना चाहिए. करवा चौथ के पर्व को खुशहाल और उत्साह पूर्व बनाने के लिए आपका सोलह सिंगार करना बेहद आवश्यक है.

Karwa Chauth 2022: इस करवा चौथ जरूर करें ये काम, दांपत्य जीवन में बनी रहेंगी खुशियां

पति को दे उपहार और करें प्रेम व्यवहार

करवा चौथ के दिन पत्नियां अपने पति को उपहार दे सकती हैं और इसके अलावा पतियों को अपनी पत्नियों को उपहार जरूर देना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है. आपसी प्रेम व सौहार्द्र में बढ़ोतरी होती है. ऐसा करने से रिश्ते में मधुरता आती है और आपसी मतभेद दूर होते हैं.

करवा चौथ के दिन करें श्री सूक्त का पाठ

करवा चौथ के दिन चांद की पूजा का विधान है लेकिन अगर आप श्री सूक्त का पाठ भी करते हैं तो विष्णु जी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी. विष्णु जी की कृपा से आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. साथ ही माता लक्ष्मी व विष्णु जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें:- इस त्योहार अपनी जीवनसंगिनी को उसकी राशि के अनुसार दें उपहार, रिश्ते में उमड़ने लगेगा ढेर सारा प्यार

इस प्रकार करवा चौथ के दिन आप चंद्रमा की पूजा करते हुए उनसे अपने रिश्ते में मजबूती लाने की प्रार्थना करें और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व पति के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलें.

Tags

Share this story