Lord vishnu blessings: आखिर क्यों विष्णु जी के सो जाने पर नहीं होते हैं मंगल कार्य़, ये है वजह…
Lord vishnu blessings: हिंदी कैलेंडर के अनुसार, जून का महीना आषाढ़ का महीना कहलाता है. कहते हैं इस महीने का विशेष धार्मिक महत्व है. इस महीने में भगवान विष्णु चार माह के लिए निद्रा में चले जाते हैं. कहते हैं जब भी जगत के पालनहार विष्णु जी सोने चले जाते हैं. तब कोई भी मंगल काम नहीं किया जाता है. इतना ही नहीं, इन दिनों मंगल कार्य करने का शुभ फल भी नहीं प्राप्त होता है.
ये भी पढ़े:- भगवान विष्णु के लिए खास है गुरुवार, इन नियमों के साथ करें पूजा तो बरसेगी कृपा
ऐसे में जब भी आषाढ़ महीने में देवशयिनी एकादशी पड़ती है, उसके बाद से सारे मंगल काम रूक जाते हैं. ऐसे में इस बाद देवशयिनी एकादशी 10 जुलाई को मनाई जाएगी. जिस दिन से सारे मंगल काम रूक जाएंगे. इतना ही नहीं, देवशयिनी एकादशी से ही वर्षा ऋतु का भी आगमन होता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं, कि आखिर क्यों विष्णु जी के निद्रा में चले जाने के बाद मंगल काम नहीं किए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं…
इस वजह से नहीं होते हैं आषाढ़ महीने में शुभ काम…
आषाढ़ महीने के शुरू होते ही नकारात्मक शक्तियां प्रभावी हो जाती हैं, ऐसे में दैवीय शक्तियां कमजोर पड़ने लगती हैं. यही कारण है कि इस महीने में जब भगवान विष्णु शयन के लिए जाते हैं. तब सभी मंगल कार्यों पर रोक लग जाती है. साथ ही माना जाता है कि आषाढ़ के महीने में देवी देवताओं की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए.
इससे आपको नकारात्मक माहौल से उबरने की ताकत मिलती है. साथ ही आपको मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आपमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है. यही कारण है कि जब आषाढ़ के महीने में विष्णु जी सोने चले जाते हैं, तब से लेकर चार महीने तक चातुर्मास लगता है.
जिसमें कोई भी शुभ काम करना वर्जित माना जाता है. हालांकि इस अवधि में देवी देवताओं की पूजा और व्रत आदि का पालन करने से आपको पुण्य मिलता है. औऱ आषाढ़ के महीने में स्वास्थ्य को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को सर्तक रहना चाहिए.औऱ अधिकाशं सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.