Lucky Plant For Home: सावन के दिनों में घर पर जरूर लगाएं ये पौधे, देवी लक्ष्मी समेत मेहरबान रहेंगे शिव जी
Lucky Plant For Home: जीवन में धन और समृद्धि की कामना आखिर हर किसी व्यक्ति की होती है. अधिकांश लोग धन व वैभव की प्राप्ति के लिए कई उपायों का भी सहारा लेते हैं. लेकिन प्रभावशाली उपायों के बाद भी नाकामयाब रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? भारतीय परंपरा में ऐसे कई पौधों का उल्लेख किया गया है, जिनको घर में लगाने से आपके ऊपर धन की वर्षा होने लगेगी. यह चमत्कारी पौधे जिसे किसी के भी घर में पाएं जाते हैं उनके घर में यश व वैभव की कोई कमी नहीं पाई जाती है.
ये भी पढ़े:- इस चमत्कारी पौधे को लगाते ही खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली…
वास्तु शास्त्र में कई पेड़ पौधे शुभ व कई पेड़-पौधे अशुभ की श्रेणी में रखे गए हैं. इनमे से शुभ श्रेणी के पौधों को लेकर वास्तु में कई शुभ मान्यताओं का वर्णन मिलता है. इन शुभ पौधे को घर में लगाने से घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा. अगर आपको भी अपने जीवन में धन की समस्या से निजात पाना है तो इन पौधों को घर में जरूर लगाएं. तो आइए जानते हैं उन पौधों के नाम.
इन पौधों को लगाने मात्र से दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां
मनी प्लांट
इस पौधे के तो नाम में ही मनी है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र की मानें तो मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से सुख व समृद्धि जीवन में दौड़ी आती हैं. लेकिन अगर यह पौधा घर में उचित दिशा में नहीं लगाया जाता है तो इसके बुरे परिणाम भी देखे जा सकते हैं. जैसे जैसे इस पौधे की बेल घर में बढ़ती जाती है, वैसे वैसे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती जाती है.
शमी का पौधा
शमी का पौधा शनि देव का प्रिय माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधों को घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. वास्तु के अनुसार, पौधे को घर के मुख्य द्वार की बायीं तरफ लगाना काफी शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं शमी का पौधा घर में लगाने पर शनि की पीड़ा से मुक्ति प्राप्त हो सकती है. शमी का पौधा छत पर दक्षिण दिशा में भी लगाया जा सकता है.
हल्दी का पौधा
हिंदू धर्म में पूजा पाठ और मांगलिक कार्यों में हल्दी का प्रयोग उच्च स्तर पर किया जाता है. वास्तु में भी इस पौधे को बेहद ही शुभ माना गया है. इस पौधे को आप अपने घर में उत्तर या पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. इस पौधे की रोजाना पूजा से आपकी निगेटिव एनर्जी भी दूर हो जाती है.
रजनीगंधा का पौधा
वास्तु शास्त्र में रजनीगंधा का पौधा बेहद शुभ माना गया है. इसको लगाने से तनाव कम होता है. चिंता भी नहीं होती है. इतना ही नहीं साथ ही यह पौधा आपकी किस्मत को भी पलट सकता है.