Vastu For Plant: इस चमत्कारी पौधे को लगाते ही खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली…

 
Vastu For Plant: इस चमत्कारी पौधे को लगाते ही खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली…

Vastu For Plant: वास्तु के नियमों का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. वास्तु से जुड़े नियमों में हमें कई बार पेड़ पौधों के विषय में भी जानकारी मिलती है. यानी वास्तु शास्त्र में कई सारे पौधों के बारे में बताया गया है. जो वास्तु के अनुसार व्यक्ति पर अच्छा या बुरा प्रभाव डालते हैं.

ये भी पढ़े:- आर्थिक लाभ के अलावा ये पौधे दिलाते हैं कई मानसिक समस्याओं से भी छुटकारा, आज ही लाएं घर…

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने वाले हैं. जोकि वास्तु के अनुसार आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है. साथ ही जिनके घरों में यह पौधा लगा होता है, भगवान विष्णु की उस पर विशेष कृपा रहती है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Plant: इस चमत्कारी पौधे को लगाते ही खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली…

वास्तु के अनुसार, इस पौधे को लगाने मात्र से बदल जाती है किस्मत

वास्तु की माने तो भगवान विष्णु को अपराजिता की बेल काफी प्रिय है. अपराजिता की बेल दो तरह की होती है, एक नीली और दूसरी सफेद. भगवान विष्णु को नीले रंग की अपराजिता काफी भाती है. इसलिए नीली अपराजिता की बेल को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है. यही कारण है नीले रंग की अपराजिता की बेल लगाने के कई फायदे बताए गए हैं.

Vastu For Plant: इस चमत्कारी पौधे को लगाते ही खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली…

अपराजिता की नीली बेल घर में लगाने से व्यक्ति जीवन में काफी तरक्की करता है.

अपराजिता की नीली बेल लगाने से आपको शनि देव की साढ़ेसाती से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाती है.

घर की उत्तर पूर्व दिशा में अपराजिता की बेल लगाने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

Vastu For Plant: इस चमत्कारी पौधे को लगाते ही खुशियों से भर जाएगी आपकी झोली…

आप अपराजिता की बेल गुरुवार या शुक्रवार के दिन घर में लगा सकते हैं, इससे आप पर देवी लक्ष्मी समेत भगवान श्री हरि की कृपा बनी रहती है.

नीली अपराजिता की बेल घर पर लगाने से व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होती है, साथ ही उसके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Tags

Share this story