Mahadev Temple mystery: शिव जी का ये मंदिर है बेहद चमत्कारी, देखते ही मिनटों में आंखों से हो जाता है ओझल
Mahadev Temple mystery: शिव जी को हिंदू धर्म में प्रमुख देव के तौर पर जाना जाता है. यही कारण है भारत समेत विश्वभर में शिव जी के लाखों भक्त हैं, तो भोलेनाथ की पूर्ण श्रृद्धा के साथ भक्ति करते हैं. यही कारण है कि भोलेनाथ के भारत में कई एक प्रमुख मंदिर है.
जिनका अपना प्राचीन और लोकप्रिय इतिहास रहा है. जिनमें से कई सारे मंदिर ऐसे भी हैं, जोकि अपने आपमें काफी रहस्यमयी हैं, हमारे आज के इस लेख में हम आपको शिव जी के ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जोकि काफी चमत्कारी है.
इतना ही नहीं, इस मंदिर के चमत्कार को देखने के लिए लोग विदेशों से इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं. तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको भोलेनाथ के इसी मंदिर से जुड़ा रहस्य बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…
शिव जी के इस मंदिर से जुड़ा जानिए ये रहस्य
भारत के गुजरात राज्य के बड़ोदरा में स्थित महादेव का ये मंदिर बेहद चमत्कारी है. स्थानीय लोगों की मानें तो भगवान शिव का यह मंदिर आपकी आंखों के सामने पल भर के लिए ओझल हो जाता है. जिसके चलते भगवान शिव की इस मंदिर को बेहद रहस्यमई माना गया है.
भगवान शिव का यह मंदिर स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव का यह मंदिर सुबह और शाम के समय कुछ देर के लिए धरती से गायब हो जाता है. इतिहास की मानें तो इस मंदिर की खोज आज से लगभग डेढ़ सौ बरस पहले की गई थी.
जिसमें करीब 4 फीट शिवलिंग मौजूद है. ज्ञानी दृष्टिकोण से देखें तो भगवान शिव का यह मंदिर समुद्र तट के किनारे हैं, ऐसे में जब भी समुद्र की लहरें तेज हो जाती है तब भगवान शिव का यह मंदिर पानी में डूब जाता है. इस मंदिर के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं,
ये भी पढ़ें:- कैसे हुई शिवलिंग की स्थापना? और शिव जी ने लिया लिंगम अवतार, जानिए
जिन्हें मंदिर के पुजारी द्वारा एक पर्ची दी जाती है जिसमें समुद्र में ज्वार भाटा आने का समय लिखा होता है. ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना ना करना पड़े और आसानी से भगवान शिव जी के दर्शन हो जाए. यही कारण है कि भगवान शिव के इस मंदिर की विशेष धार्मिक मान्यता है.