Mangalwar Ke Upay: इन कामों को करने से नाराज हो जाते हैं बजरंगबली, जीवन हो जाता है कष्टदाई

 
Mangalwar Ke Upay: इन कामों को करने से नाराज हो जाते हैं बजरंगबली, जीवन हो जाता है कष्टदाई

Mangalwar Ke Upay: जैसा कि विदित है कि मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना का दिन होता है. ऐसे में जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि विधान से भक्ति और आराधना करता है, उसपर बजरंगबली अपनी विशेष कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी के भक्त उन्हें बेहद मानते हैं, क्योंकि हनुमान जी ने जीवन भर ब्रह्मचर्य का पालन करते राम जी की भक्ति की.


जिस कारण हनुमान जी के भक्त उन्हें बेहद पसंद करते हैं, हनुमान जी को कलियुग के प्रमुख देवता के तौर पर पूजा जाता है. लेकिन कई बार जाने अनजाने में हम मंगलवार के दिन कुछ एक ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका खामियाजा हमें जीवन भर भुगतना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं, ऐसी क्या गलती है या ऐसे कौन से काम है, जिन्हें मंगलवार के दिन करने से बचना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Mangalwar Ke Upay: इन कामों को करने से नाराज हो जाते हैं बजरंगबली, जीवन हो जाता है कष्टदाई

मंगलवार के दिन भूल से भी ना करें ये काम

हनुमान जी बेहद स्वच्छ जीवन जीते हैं, ऐसे में यदि आज के दिन आप व्यक्तिगत और मानसिक तौर पर स्वच्छता का पालन करते हैं, तो हनुमान जी आप से नाराज नहीं होते. इसके विपरीत आपको हनुमान जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

Mangalwar Ke Upay: इन कामों को करने से नाराज हो जाते हैं बजरंगबली, जीवन हो जाता है कष्टदाई

मंगलवार के दिन नशा और वासना से दूर रहना चाहिए, कि कि मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है, ऐसा करने पर वह आपको दंड दे सकते हैं. मंगलवार के दिन भर से भी किसी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए और ना ही किसी व्यक्ति से गाली गलौज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- आपकी कुंडली में भी मौजूद है मंगल दोष, तो हर मंगलवार करें ये उपाय…

इतना ही नहीं आज के दिन निर्बल व्यक्ति को सर कभी भी सताना नहीं चाहिए, अन्यथा हनुमान जी आपसे क्रोधित हो जाते हैं. मंगलवार के दिन अपनी वाणी में सौम्यता और नम्रता बनाकर रखें, अन्यथा हनुमान जी आपसे सदा के लिए रूठ जाते हैं.

Tags

Share this story