Mohini ekadashi 2022: अगर आप भी रखते हैं एकादशी का व्रत, तो जानिए इस बार की एकादशी क्यों हैं इतनी खास?
Mohini ekadashi 2022: आज 12 मई 2022 को एकादशी मनाई जा रही है. आज के दिन मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
वैसे तो साल भर पड़ने वाली एकादशियों का विशेष महत्व होता है. लेकिन इस बार एकादशी पर करीब 4 साल बाद बेहद ही खास संयोग बन रहा है,
जिस कारण इस बार एकादशी के व्रत का पालन करने वाले लोगों को इसका लाभ अवश्य ही मिलेगा. ऐसे में यदि आज के दिन आपने भी मोहिनी एकादशी का व्रत रखा है,
या रखने वाले हैं. तो हमारा आज का ये लेख आपके लिए काफी फलदाई रहने वाला है. तो चलिए जानते हैं…
मोहिनी एकादशी पर बन रहा है विशेष संयोग…
इस बार मोहिनी एकादशी गुरुवार के दिन पड़ रही है, और ये वैशाख माह में पड़ने वाली एकादशी है, जिस कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.
क्योंकि एकादशी, वैशाख का महीना और गुरुवार तीनों का ही संबंध भगवान विष्णु से है. ऐसे में करीब चार साल बाद ऐसा अद्भुत संयोग बन रहा है.
ये भी पढ़े:- एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है… जानिए महत्व
साथ ही इस बार मोहिनी एकादशी को वैशाख अमावस्या के नाम से भी जाना जा रहा है. साथ ही इस बार एकादशी पर सूर्य और चंद्र नक्षत्रों के चलते रवि योग बन रहा है,
जबकि उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के कारण हर्षण और शुभ योग भी बन रहा है. जोकि काफी दुर्लभ संयोग है. और जो व्यक्ति आज के दिन एकदशी के व्रत का पूर्ण रूप से पालन करेगा. उसके जीवन में अवश्य ही सुख, शांति और समृद्धि का वास होगा.
क्या है मोहिनी एकादशी मानने का कारण?
मोहिनी एकादशी वाले दिन भगवान विष्णु के मोहिनी रूप की आराधना की जाती है. कहते हैं इसी दिन समुद्र मंथन से निकले अमृत को राक्षसों से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी का अवतार लिया था.
तब से ही मोहिनी एकादशी का विशेष महत्व है. और अगर आज के दिन यदि आप एकादशी का व्रत रखते हैं, तो आपको भी अपने सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है.
एकादशी का शुभ मुहूर्त
11 मई 2022 (बुधवार) सायं 07:31 से आरंभ
12 मई 2022 बृहस्पतिवार सायं 06:51 मिनट समाप्ति
मोहिनी एकादशी पर खास उपाय
आज के दिन दूध में केसर का डालकर उसका सेवन करने से आपको अप्रत्याशित लाभ होगा. आपको मोहिनी एकादशी पर व्रत का पालन करने पर गंभीर रोगों से मुक्ति,
कोर्ट कचहरी के कामों में विजय, जन्म मरण से छुटकारा और अधूरे कामों में सफलता मिलती है. यही कारण है कि इस एकादशी के व्रत का महत्व धार्मिक किताबों में भी उल्लेखनीय है.