Money line in palmistry: आपके पास होगी इतनी धन और दौलत...अब ये राज खोलेंगी आपकी हाथ की रेखाएं

 
Money line in palmistry: आपके पास होगी इतनी धन और दौलत...अब ये राज खोलेंगी आपकी हाथ की रेखाएं

Money line in palmistry: कहा जाता है कि जब बच्चा जन्म लेता है. तो वह अपनी बंद मुठ्ठी में भाग्य की रेखाएं लेकर आता है. धीरे-धीरे जब वह बड़ा होता है तो हस्तरेखाएं विकसित होती हैं.

इन्हीं हस्तरेखाओं में उसके जीवन, भाग्य, प्रेम, विवाह व धन इत्यादि का राज छुपा होता है. आइये आज हम आपको बताते हैं.

आपकी हथेली में धन की रेखा कहां पर होती है. और किस प्रकार की धन रेखा से व्यक्ति अमीर/गरीब होता है.

https://youtu.be/O7oukiM7_IQ

क्या कहती है धन रेखा

  • आपको बता दें कि जिस प्रकार हथेली में जीवन रेखा एक जगह से प्रारंभ नहीं होती है. वैसे ही धन रेखा भी एक जगह से शुरू नहीं होती. यह रेखा प्रत्येक व्यक्ति की हथेली में अलग-अलह जगहों से शुरू होती है.
  • व्यक्ति की हथेली में धन की अलग-अलग रेखाएं अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग पर्वतों से मिलती है.
  • यदि व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत, गुरु पर्वत और सूर्य पर्वत उठा हुआ है. तो इसका संकेत होता है कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
  • आपको बता दें कि गुरु पर्वत आपकी नेतृत्व क्षमता, शुक्र पर्वत भौतिक सुख और सूर्य पर्वत आपके मान-सम्मान को दर्शाता है.
  • यदि किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा मिलकर M की आकृति बनाती है. तो इसका संकेत होता है कि आपको विवाह उपरांत लगभग 35-55 वर्ष की उम्र में धन लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:- Palmistry Marriage Lines: लव मैरिज होगी या अरेंज, आपके हाथ की रेखाओं में छिपा है ये राज…

  • जिस व्यक्ति की हथेली में शनि मणिबन्ध से बिल्कुल सीधी रेखा निकलकर शनि पर्वत तक पहुंचती है. उन्हें अपने जीवन में अचानक ही धन लाभ हो जाता है.
  • ऐसे लोगों की सफलता में इनकी मेहनत से ज्यादा इनका भाग्य प्रबल होता है.
  • अगर आपके अंगूठे के पास से रेखा निकलकर बुध पर्वत अर्थात छोटी उंगली तक जाती है. तो इसका अभिप्राय होता है कि ऐसे लोगों को पैतृक संपत्ति का सुख प्राप्त होता है.
  • ऐसे लोगों को किसी स्त्री के सहयोग से भी धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
  • अगर भाग्य रेखा से निकलकर एक रेखा सूर्य पर्वत तक पहुंच रही है, तो ऐसे लोग धन के मामलों में बहुत भाग्यशाली होते हैं.

Tags

Share this story