New year vastu tips: घर की इस दिशा में टांगें कैलेंडर, दु:ख-दर्द हमेशा के लिए हो जाएंगे दूर

 
New year vastu tips: घर की इस दिशा में टांगें कैलेंडर, दु:ख-दर्द हमेशा के लिए हो जाएंगे दूर

New year vastu tips: अब 2023 आने में कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में अब हम लोग अपने घरों के कैलेंडर भी जल्दी बदलने वाले हैं.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु के अनुसार आपको घर की किस दिशा में कैलेंडर लगाना चाहिए, उसके विषय में बताने वाले हैं. कैलेंडर जो ना केवल आपके साल भर के कामों का चिट्ठा अपने साथ रखता है,

बल्कि कैलेंडर के इस्तेमाल से आप अपने जीवन की नैया को पार लगाते हैं और सफलता हासिल करते हैं. ऐसे में कैलेंडर की दिशा का उचित ज्ञान होना आपके लिए आवश्यक है, अन्यथा इसे वास्तु दोष का कारण माना जाता है. तो चलिए जानते हैं….

New year vastu tips: घर की इस दिशा में टांगें कैलेंडर, दु:ख-दर्द हमेशा के लिए हो जाएंगे दूर
Image credit:- thevocalnewshindi

कैलेंडर लगाने की उचित दिशा कौन-सी है?

कैलेंडर लगाने का सबसे उचित स्थान घर में पूर्व दिशा मानी गई है. पूर्व दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. इतना ही नहीं पूर्व दिशा भगवान सूर्य देव का नेतृत्व करती है,

WhatsApp Group Join Now

जोकि प्रसिद्धि और ऊर्जा भी मानी गई है. ऐसे में घर की पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाने से आपको हर काम में मनचाही सफलता हाथ लगती है.

1. अगर आपके कैलेंडर में भगवान की तस्वीरें बनी है, तो आपको उसे पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर लगाना चाहिए.

New year vastu tips: घर की इस दिशा में टांगें कैलेंडर, दु:ख-दर्द हमेशा के लिए हो जाएंगे दूर
Image credit:- thevocalnewshindi

2. ध्यान रहे घर में ऐसा कोई भी कैलेंडर ना लेकर आए जिसमें कि हिंसक जानवर की तस्वीर लगी हो.

3. अगर आप हरियाली या प्राकृतिक तस्वीर वाला कैलेंडर घर लेकर आते हैं, तो आप नए साल पर घर की उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- देवी लक्ष्मी से गुडलक पाने के लिए रोजाना करें ये काम, वास्तु दोष भी होगा दूर

4. अगर आपके कैलेंडर में कुबेर भगवान की तस्वीर बनी है, तब भी आप उसे घर की उत्तर दिशा में लगा सकते हैं.

5. ध्यान रहे कभी भी भूल से घर की दक्षिण दिशा में कैलेंडर ना लगाएं, आपकी तरक्की में रुकावट आती हैं.

इसके अलावा, कभी भी घर में दरवाजों के पीछे या आगे कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए, इससे घरवालों की आयु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कभी भी पुराने कैलेंडर के ऊपर नया कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए, इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

Tags

Share this story