Palmistry marriage lines: लव मैरिज होगी या अरेंज, आपके हाथ की रेखाओं में छिपा है ये राज...
Apr 7, 2022, 14:39 IST
Palmistry marriage lines: यौवनावस्था में आते ही व्यक्ति के मन में विचार आने लगते हैं, कि उसका/उसकी शादी किससे होगी. प्रेम विवाह होगा या अरेंज मैरिज होगी.
अगर हम यह कहें कि आपकी हथेली में मौजूद हस्तरेखाओं में आपकी शादी से जुड़े सभी सवालों का उत्तर है, तो आप यकीन मानेंगे. जी हां, आपकी हस्तरेखाओं में सारे राज छुपे हुए है.
आइये आज हम आपको बताते हैं कि हस्तरेखा के अनुसार आपका विवाह कैसा और किस प्रकार से होगा.
हथेली में विवाह रेखा
- व्यक्ति की हथेली में लिटिल फिंगर यानी सबसे छोटी अंगुली के नीचे वाले भाग पर विवाह रेखा होती है.
- हथेली का यह भाग बुध पर्वत कहलाता है. आपको बता दें कि बुद्ध पर्वत के अंत में आड़ी-तिरछी गहरी रेखाएं होती हैं. यही रेखाएं विवाह रेखाएं कहलाती है.
- यह भी सकते हैं कि क्षैतिज रेखाएं कनिष्ठा उंगली के ठीक नीचे और हृदय रेखा के ऊपर जो रेखा स्थित होती है. वही रेखा विवाह रेखा कहलाती है.
- आपको बता दें कि ये वहीं रेखाएं हैं. जो आपके रिश्तों की आत्मीयता, वैवाहिक जीवन में खुशी, वैवाहिक दम्पत्ति के बीच प्रेम और स्नेह दर्शाती हैं.
- इन्हीं रेखाओं में यह राज भी छुपा होता है कि आपकी एक शादी होगी या आप दो शादियां करेंगे.
ये भी पढ़ें:- Palmistry Fate Lines: अगर आपकी हथेली में भी मौजूद है ये रेखा…तो बधाई हो! आप होने वाले हैं मालामाल
विवाह रेखा कैसी होनी चाहिए?
- यदि आपकी हथेली में एक से अधिक विवाह रेखाएं हैं तो इसका सन्देश होता है. कि आपका प्रेम विवाह होगा. अगर विवाह रेखा हृदय रेखा के नजदीक हो तो ऐसे व्यक्ति की लगभग 20 वर्ष की उम्र तक शादी हो जाती है.
- यदि आपकी हथेली में विवाह रेखा छोटी उंगली और हृदय रेखा के बीच के भाग में हैं. तो बताया जाता है कि आपकी शादी 22 वर्ष की उम्र या इससे अधिक उम्र में होगी.
- हथेली में अत्यधिक विवाह रेखाएं तलाक, विवाहोत्तर सम्बन्ध या बेवफ़ा रिश्तों का प्रतीक होती हैं.
- अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा सूर्य के स्थान तक जाती है. तो ऐसी विवाह रेखा सम्पन्न एवं समृद्ध वैवाहिक जीवन का प्रतीक होती है.
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में विवाह रेखा विकसित ही न हुई हो, तो ऐसे व्यक्तियों का विवाह होने में विलंब होता है. या फिर ये लोग आजीवन कुंवारे रहते हैं.