Rahu ketu effects: घर का ये कोना जरूर रखें साफ सुथरा, अन्यथा राहु-केतु की पड़ सकती है कुदृष्टि…

 
Rahu ketu effects: घर का ये कोना जरूर रखें साफ सुथरा, अन्यथा राहु-केतु की पड़ सकती है कुदृष्टि…

Rahu ketu effects: अक्सर हमने ये तो सुना है कि अगर आप घर में साफ-सफाई नहीं रखते हैं, तो देवी लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती हैं.

लेकिन इसके अलावा भी यदि आप घर के मुख्य कोनों को साफ नहीं करते हैं, तो आपको और भी अनेक तरह के बुरे प्रभावों को झेलना पड़ सकता है. इसी तरह से राहु और केतु.

कहते हैं जिस पर भी इनकी बुरी दृष्टि पड़ जाए, उसकी सारी जिंदगी तबाह हो जाती है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको ये बताने वाले हैं,

ये भी पढ़े:- इस अद्भुत रत्न को पहनते ही पलट जाएगी आपकी किस्मत, मिलेगा राहु-केतु की बुरी दृष्टि से छुटकारा…

कि यदि आपके घर के इस स्थान पर साफ सफाई नहीं है. तो आपको जरूर ही राहु केतु के बुरे प्रभाव को झेलना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6iAwhF_nCbI

घर के इन स्थानों पर रखें साफ-सफाई

Rahu ketu effects: घर का ये कोना जरूर रखें साफ सुथरा, अन्यथा राहु-केतु की पड़ सकती है कुदृष्टि…
Rahu ketu effect

शौचालय की सफाई

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाथरूम में चंद्र देव और राहु की उपस्थिति होती है. ऐसे में घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए आपको शौचालय की सफाई अवश्य रखनी चाहिए.

अन्यथा आपके जीवन पर राहु केतु का बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. आप शौचालय में कपूर जलाकर भी रख सकते हैं, जिससे भी वहां मौजूद नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाता है.

Rahu ketu effects: घर का ये कोना जरूर रखें साफ सुथरा, अन्यथा राहु-केतु की पड़ सकती है कुदृष्टि…
Rahu Ketu effects

सीढ़ियों की सफाई

सीढ़ियों की सफाई भी आवश्यक है. क्योंकि कहते हैं घर की सीढ़ियां अगर साफ सुथरी ना हो, तो वहां राहु का प्रकोप बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, अगर आपके घर की सीढ़ियां थोड़ी टूट फूट गई हैं,

तो तुरंत उनकी मरम्मत करवा लें. अन्यथा आपके ऊपर राहु की कुदृष्टि पड़ने लगती है. जिस कारण आपको जिंदगी में काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

Tags

Share this story