Ramayana Facts: रामायण से जुड़ी वो रोचक बातें, जो आपने अब तक नहीं सुनी...

 
Ramayana Facts: रामायण से जुड़ी वो रोचक बातें, जो आपने अब तक नहीं सुनी...

Ramayana Facts: रामायण अपनी विश्वसनीयता के चलते एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रंथ मानी जाती है. यह वाल्मीकि रचित एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक महाकाव्य है, जो हिंदू धर्म के धार्मिक और सामाजिक महत्त्व को दर्शाता है. यह कथा प्राचीन भारतीय संस्कृति, नैतिकता, धर्म, दायित्व और नैतिक मूल्यों को संकल्पित करती है. आज आपको रामायण से जुड़े (Ramayana Facts) कुछ रोचक तथ्य बताते हैं.

रामायण (Ramayana Facts) से जुड़ी अनोखी बातें

1. रामायण (Ramayana Facts) में, जब हनुमानजी लंका जा रहे थे, तो उन्हें एक दूसरी भूमि पर विराम लेना पड़ा था. यह भूमि मानसरोवर के पास थी और हनुमानजी ने वहां एक ब्रज नगरी बसाई थी, जो कि कृष्ण भगवान के जन्मस्थल मथुरा की एक प्रतिलिपि थी. इस प्रकार, हनुमानजी ने रामायण के काल में मथुरा का भी परिचय करवाया.

WhatsApp Group Join Now

2. रामायण में बताया गया है कि राम के द्वारा निर्मित सेतु नामक पुल ब्रिजभूषण के सहायता से बना था. इस पुल के जरिए हनुमानजी (Hanuman ji) और उनकी वानर सेना लंका पहुंच पाए. आपको बता दें कि इस पुल का अभी भी इस्तेमाल किया जाता है. और यह भारतीय महासागर को पहले और द्वीप समूहों को जोड़ता है.

3. रामायण (Ramayana Facts) में एक और रोचक तथ्य है कि जब राम, लक्ष्मण और सीता (Sita) वनवास समय में अयोध्या से चले गए, तो उन्हें वन में अस्पष्ट शरीर वाले राक्षस रावण द्वारा परेशान किया गया. राम और लक्ष्मण ने उसे अधिक लम्बे सिर वाले व्यक्ति की सहायता से हराया. यह घटना रामायण (Ramayana Facts) के एक मशहूर प्रसंग के रूप में भी जानी जाती है.

4. महर्षि विश्वामित्र की कठिनाईयाँ इस कथा में विश्वामित्र राम (Ram) और लक्ष्मण (Laxman) को सहायता के लिए आह्वानित करते हैं और उन्हें अनेक कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है.

5. इस कथा में बताया जाता है कि शबरी (shabri ke ber) नामक एक वृद्धा महिला राम के आगमन की प्रतीक्षा करती है और उन्हें बेर खिलाती हैं.

6. इस कथा में सुग्रीव और वानर सेना ने श्रीराम (Shri ram) की सहायता के बदले में उनकी सहायता की और उन्हें सीता की खोज में मदद की.

7. रावण के दूत,अहिरावण ने लक्ष्मण को कैद कर लिया था और उसके बाद हनुमानजी ने उसे मार गिराया था.

ये रामायण (Ramayana Facts) से जुड़ी कुछ ऐसी कथाएं हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं. और सिर्फ ये ही नहीं बल्कि ना जाने कितनी ऐसी कहानियां हैं रामायण में जिन्हें जानने में कई जन्म लग जाते हैं. इसलिए रामायण की गिनती सर्वश्रेष्ठ ग्रंथों में की जाती है.

ये भी पढ़ें:- रामायण की जिन चौपाइयों पर छिड़ा है विवाद, जानें क्या है उनका सही मतलब?

Tags

Share this story