Ravivar ke niyam: रविवार के दिन ये काम करने से आती है गरीबी, देवी लक्ष्मी भी हो जाती हैं नाराज

रविवार के दिन ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) के अनुसार कुछ एक कार्य करने की अनुमति नहीं दी गई है.
  
Ravivar ke niyam

Ravivar ke niyam: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव की उपासना का दिन कहा गया है. रविवार (ravivar) वाले दिन विशेष तौर पर ग्रहों के देवता सूर्य देव की आराधना होती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति सूर्य देव (Surya dev) की विधि-विधान से पूजा अर्चना करता है.

वह व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा यश और मान सम्मान की प्राप्ति करता है. जिस कारण हिंदू धर्म में रविवार का दिन बेहद पूजनीय माना गया है. रविवार के दिन ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) के अनुसार कुछ एक कार्य करने की अनुमति नहीं दी गई है.

ऐसा माना जाता है कि रविवार के दिन उपरोक्त कार्य करने से आपके जीवन में कष्ट बढ़ जाते हैं और देवी लक्ष्मी (Devi laxmi) भी आपसे क्रोधित हो जाती हैं. ऐसे में रविवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए, यह आज हम आपको बताइए. चलिए जानते हैं... 

ये भी पढ़ें:- इस कथा के बिना अधूरा है रविवार का व्रत, सूर्य देव का भी मिलेगा आशीर्वाद

रविवार के दिन क्या ना करें? 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार का दिन भगवान विष्णु (Lord vishnu) को बेहद प्रिय है. कहा जाता है कि रविवार के दिन तुलसी माता विष्णु जी की कृपा पाने के लिए व्रत का पालन करती है. जिस वजह से रविवार के दिन तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, अन्यथा आपके जीवन में दरिद्रता आ जाती है और देवी लक्ष्मी भी आपसे नाराज हो जाती है.

रविवार के दिन तुलसी (Tulsi) की पत्तियां तोड़ने पर आपको अपने जीवन में गरीबी का सामना करना पड़ता है. रविवार के अलावा आपको किसी भी दिन शाम के समय, एकादशी (ekadashi), द्वादशी तिथि और ग्रहण वाले दिन भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए, अन्यथा आपसे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. तुलसी की पत्तियों को रविवार के दिन तोड़ने पर आपको पाप लगता है और माता तुलसी भी आपके जीवन से बरकत छीन लेती हैं.

रविवार के दिन यदि आप तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल पूजा (Puja) के दौरान करना चाहते हैं, तो या तो एक दिन पहले तुलसी की पत्तियां तोड़ कर रखें अन्यथा तुलसी की गिरी हुई पत्तियों को धोकर भी आप पूजा के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:- रविवार के दिन करें ये उपाय जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी