Ravivar ke upay: आज के दिन सूर्य भगवान की कृपा पाने के लिए विधि विधान से कीजिए इन उपायों का पालन, निश्चित ही मिलेगा फल…
Ravivar ke upay: रविवार का दिन मुख्य रूप से सूर्य देव को समर्पित है. सूर्य देव को हिंदू धर्म में प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है. कहते हैं यदि व्यक्ति की कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत हो, तो व्यक्ति के सफल होने की संभावना अधिक रहती हैं.
तो वहीं अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति सही नहीं है, तो आपकी लाख कोशिशों के बावजूद आपके कोई भी काम नहीं बनते हैं. ऐसे में रविवार के दिन सूर्य देव की संपूर्ण विधि विधान से पूजा करना आवश्यक है.
कई सारे लोग आज के दिन सूर्य नमस्कार करते हैं, और सूर्य भगवान को जल अर्पित करते हैं. सूर्य भगवान को सौरमंडल के सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है, ऐसे में व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.
ये भी पढ़े:- गर्मी के दिनों में कैसे रखें मन को शांत? जानें
ऐसे में आज हम आपको उन उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जो आप रविवार के दिन कर सकते हैं. जिनको करने के पश्चात शनिदेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है.
यहां पढ़ें रविवार के उपाय…
रविवार के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को तांबे का बर्तन और गेहूं दान करने से आपकी आर्थिक परेशानियों दूर होती हैं.
यदि आप रविवार के दिन व्रत का पालन किया है, तो आज के दिन नमक खाने से परहेज करें.
आज के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य देव आपकी सारी मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
आज के दिन सूर्य भगवान को जल देते समय पानी की छींटे पैर में ना पड़ने दें.
रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली खिलाने से आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
आज के दिन सूर्य भगवान को जल देते समय उसमें सिंदूर मिलाकर डालने से भी आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहती हैं.
आज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती को रुद्राक्ष अर्पित करने से भी आपके ऊपर लक्ष्मी मां का आशीर्वाद बना रहता है.
रविवार के दिन गेहूं और गुड़ की एक गांठ बनाकर इसका दान करने से सूर्य देव की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है.
रविवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से आपकी सुख समृद्धि बढ़ती है.
आज शाम के समय देसी घी के दीपक को मुख्य द्वार पर दोनों तरफ जलाएं, ऐसे करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिलता है.
रविवार के दिन व्यापार और करियर में आर्थिक प्रगति के लिए बहते हुए जल में गुड़ और थोड़े से चावल डालने से आपको फायदा होगा.
आज के दिन चीटियों को आटा खिलाने से भगवान विष्णु की कृपा आप को मिलती है.
रविवार के दिन भूल से भी तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो जाती हैं.
आज के दिन यदि आप सूर्य देव की विधि विधान से उपासना करते हैं, तो उनके मंत्र का जाप करने पर भी आपको लाभ होता है.
आज के दिन माथे पर चंदन का तिलक लगाने से आपका और आपका परिवार रोग मुक्त रहता है.