Ravivar ki pooja: हफ्ते के आखिरी दिन इस तरह से करें सूर्य देव की उपासना, जीवन हो जाएगा सफल

 
Ravivar ki pooja: हफ्ते के आखिरी दिन इस तरह से करें सूर्य देव की उपासना, जीवन हो जाएगा सफल

Ravivar ki pooja: हिंदू धर्म में सूर्य को एक देवता की उपाधि दी गई है. भगवान सूर्य देव जो कि अपने भक्तों के जीवन में प्रकाश और नई उमंग को लाने का कार्य करते हैं.

उनका जो भी भक्त पूर्ण विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करता है, सूर्य भगवान उस पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. कल यानी रविवार का दिन भगवान सूर्य देव के उपासना का दिन होता है,

इसलिए उनके भक्त रविवार के दिन उनको खुश करने के लिए अनेक उपाय करते हैं, ताकि उनके जीवन पर सूर्य देव की कृपा दृष्टि बनी रहे.

हमारे आज के इस लेख में हम आपको अगहन के महीने में पड़ने वाले पहले रविवार को सूर्य देव की उपासना की सही विधि बताने वाले हैं, जिससे आपको अपनी पूजा का उचित लाभ प्राप्त हो सके. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Ravivar ki pooja: हफ्ते के आखिरी दिन इस तरह से करें सूर्य देव की उपासना, जीवन हो जाएगा सफल
Image credit:- thevocalnewshindi

किस विधि से करें सूर्य देव की उपासना, ताकि पूरी हो हर कामना

1. रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निर्वत हो जाए, उसके बाद स्वच्छ कपड़े इत्यादि पहन ले.

2. सूर्य देव की उपासना करने से पहले तांबे के लोटे में जल लेते हुए उसमें रोली या फूल डाल लें.

3. इसके बाद ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करते हुए भगवान सूर्य देव को याद करें.

4. भगवान सूर्य देव को जल चढ़ाते समय ध्यान रखें, उनको चढ़ाने वाला जल जमीन पर ना गिरे, सूर्यदेव को चढ़ाए जाने वाला जल हमेशा किसी चौड़े मुख वाले बर्तन मैं ही गिराए.

5. सूर्य को जल अर्पित करने के पश्चात सूर्य देवता के सामने योग की मुद्रा में बैठकर ओम आदित्य आए नमः मंत्र का जाप करें.

Ravivar ki pooja: हफ्ते के आखिरी दिन इस तरह से करें सूर्य देव की उपासना, जीवन हो जाएगा सफल
Image Credit:- thevocalnewshindi

इसके बाद आपने जो सूर्य भगवान को जल चढ़ाया था उस जल को मदार के पेड़ में जाकर चढ़ा दें और यदि आपके आसपास मदार का पेड़ ना हो तो आप उस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा सकते हैं, ऐसा करने से आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है और आपके जीवन में सूर्य देव की कृपा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- रविवार के दिन करें ये उपाय जीवन में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

अगहन के दिनों में पड़ने वाले रविवार के दिन यदि आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सर्दी के कपड़े, कंबल, अनाज, गेहूं, गुड़, रुपए आदि का दान करते हैं, या फिर गाय को चारा इत्यादि खिलाते हैं, तो इससे सूर्य देव आपकी हर एक मनोकामना को पूर्ण करते हैं. प्रकार अगन के महीने में उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

Tags

Share this story