Vaibhav laxmi vrat: अगर आप भी रखते हैं वैभव लक्ष्मी का व्रत, तो इन 5 बातों का अवश्य रखें ध्यान

 
Vaibhav laxmi vrat: अगर आप भी रखते हैं वैभव लक्ष्मी का व्रत, तो इन 5 बातों का अवश्य रखें ध्यान

Vaibhav laxmi vrat: हिंदू धर्म में वैभव लक्ष्मी के व्रत को बेहद अहम माना गया है. वैभव लक्ष्मी माता माता लक्ष्मी का ही स्वरूप है, जोकि धन वैभव और ऐश्वर्य की देवी कही गई हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी माता का व्रत रखता है और विधि विधान से उसका पालन करता है,

तो उसके जीवन में अवश्य ही माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है, खासकर हिंदू धर्म में महिलाएं वैभव लक्ष्मी के व्रत का पालन करती हैं. जिससे उनके जीवन में धन-धान्य और संपन्नता बनी रहती है.

इसलिए हमारे आज के इस लेख में हम आपको वैभव लक्ष्मी व्रत के दौरान ध्यान रखने योग कुछ बातें बताने वाले हैं, जिनका आपको अवश्य पालन करना चाहिए. चलिए जानते हैं...

WhatsApp Group Join Now
Vaibhav laxmi vrat: अगर आप भी रखते हैं वैभव लक्ष्मी का व्रत, तो इन 5 बातों का अवश्य रखें ध्यान
Image credit:- thevocalnewshindi

वैभव लक्ष्मी माता के व्रत का पालन करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

वैभव लक्ष्मी के व्रत के दौरान आपको लक्ष्मी माता को लाल रंग का फूल जैसे गुलाब या गुलहड़ अवश्य चढ़ाना चाहिए, वैसे तो माता लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है, लेकिन आप गुलाब और गुलहड़ का फूल भी चढ़ा सकते हैं, तभी आपका व्रत संपूर्ण माना जाता है.

वैभव लक्ष्मी की पूजा करते समय आपको माता लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा में तस्वीर की पूजा करनी चाहिए, इसके साथ ही आपको पूजा में लाल चंदन, कपड़े, गंध और कपूर अवश्य रखना चाहिए, तभी आपका व्रत सफल माना जाता है.

वैभव लक्ष्मी के व्रत में आपको माता लक्ष्मी को भोग में खीर का प्रसाद चढ़ाना चाहिए, आपके जीवन में माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद बना रहता है, और वह आपको आर्थिक संपन्नता प्रदान करती हैं.

शुक्रवार के व्रत के दिन आपको श्री यंत्र की पूजा अवश्य करनी चाहिए, इसके साथ ही आपको वैभव लक्ष्मी के व्रत की कथा को भी पूरा पढ़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी रखते हैं वैभव लक्ष्मी का व्रत, तो पहले जान लें इसके फायदे

वैभव लक्ष्मी के व्रत वाले दिन आपको माता लक्ष्मी के सामने घी के 3 दीपक जलाने चाहिए, साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा में चांदी का सिक्का भी जरूर चढ़ाना चाहिए, इससे आपके जीवन में बरकत आती है.

Tags

Share this story