Sawan 2021: भोलेनाथ को बेल पत्र के अलावा इन पत्तों को चढ़ाने से मनोकामनाएं होती हैं पूरी
Sawan 2021: सावन के सोमवार में शंकर जी यानि भोलेनाथ को मंदिरों और घरों में पूजा जाता है. इस दौरान लोग व्रत भी रखते हैं. साथ ही कई लोग सोमवार को भोलेनाथ पर बेलपत्र भी चढ़ाते हैं लेकिन शायद उन लोगों को यह नहीं पता है कि बेलपत्र के अलावा भी कई पत्तों को चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न कर भी वह अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं. आइए बताते हैं कि कौन से पत्तों से भोलेनाथ खुश होते हैं...
सबसे पहले भोलेनाथ को बेलपत्र के बाद दूसरा सबसे प्रिय पत्ता भांग का होता है. भोलेनाथ की शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से व्यक्ति के मन की बुराइयां दूर हो जाती हैं. वहीं एक मान्यता हैं कि जब शिवजी ने विष का सेवन किया था तो इसका उपचार करने के लिए भांग के पत्ते देवताओं ने शिवजी पर चढ़ाए थे.
इसके बाद भोलेनाथ पर धतूरा चढ़ाए क्योंकि यह उन्हें काफी पसंद है. इस बात का विवरण शिव पुराण में भी वर्णित है. बताते हैं कि शिवलिंग पर धतूरे के पत्ते चढ़ाने से भक्त के सभी बुरे विचार नष्ट हो जाते हैं. साथ ही भक्त की सोच भी सकारात्मक बनी रहती है.
शिवलिंग पर चढ़ाएं शमी के पत्ते
आमतौर पर शमी के पत्ते शनिदेव को ही चढ़ाए जाते हैं, लेकिन ये पत्ते शिवलिंग पर भी चढ़ाए जाते हैं. रोज सुबह शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं और इसके बाद बिल्व के साथ ही शमी के पत्ते भी चढ़ाएं. ऐसा करने से भोलेनाथ के साथ शनिदेव का आशीर्वाद भी बना रहेगा.
शंकर जी को आम के पत्ते काफी पसंद है. इन पत्तों को अर्पित करने से भक्तों के दुर्भाग्य दूर जाते हैं. इसके अलावा धन का लाभ होने की रास्ते भी बन जाते हैं. वहीं भोलेनाथ का पीपल पर वास होता है. भगवान शिव को पीपल के पत्ते अर्पित करने से ग्रहों के सारे दोष दूर होते हैं. साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
ये भी पढ़ें: RSS दफ्तर में मचा हड़कम्प, हनुमान मंदिर व आरएसएस कार्यालय उड़ाने की मिली धमकी…