Sawan 2022: शिव जी हो जाएंगे प्रसन्न, सावन के दिनों में घर लाएं मात्र ये 10 चीजें....
Sawan 2022: हर बार की तरह इस बार भी हिंदू धर्म का पवित्र महीना सावन महीना कुछ ही दिनों में आने वाला है. सावन के इस महीने को बेहद पवित्र महीना माना जाता है. भगवान शिव की आराधना से जुड़ा यह पवित्र महीना इस वर्ष 14 जुलाई से शुरू होने वाला है. सावन का महीना शुरू होने के बाद से ही भगवान शिव के भक्तों में हर्ष और भावना जागृत हो जाती है.
सावन के महीने में भगवान शिव को मनाने के लिए लोग व्रत, पूजन इत्यादि करते हैं. इसी के साथ ज्योतिष विद्या के मुताबिक, सावन के महीने में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण चीजें खरीदनी चाहिए, जिनका घर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह वस्तुएं भगवान शिव और सावन के महीने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.
ये भी पढ़े:- सावन के दिनों में इन 3 राशियों पर होगी पैसों की झमाझम बारिश, शिव जी की रहेगी विशेष कृपा …
चूंकि सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना से जुड़ी वस्तुओं को खरीदन ही विशेषकर लाभकारी माना जाता है. तो आइए जानते हैं श्रावण मास में आप कौन-कौन सी वस्तुओं को खरीद कर अपने जीवन में सुख समृद्धि को बढ़ा सकते हैं…
सावन के दिनों ये 10 चीजें घर लाएं, बढ़ेगी आर्थिक समृद्धि...
- त्रिशूल
शिवजी जिसे हाथों में धारण करते हैं वह त्रिशूल कहलाता है. यह त्रिशूल तीनों लोकों का और 3 देवताओं का प्रतीक है. सावन के महीने में चांदी का त्रिशूल घर में लाना शुभ रहता है.
- डमरू
भगवान शिव के हाथों में धारण डमरु उनका एक वाद्य यंत्र है. डमरू की आवाज सकारात्मक ध्वनि उत्पन्न करती है और यह रोगियों के लिए भी सकारात्मक मानी जाती है. सावन के महीने में आप डमरु लेकर आए और सावन के अंतिम दिन किसी बच्चे को उपहार स्वरूप प्रदान करें.
- नंदी
भगवान शिव का घर या वाहन नंदी की राधिका भी सावन के महीने में की जाती है. शिवजी को प्रिय नंदी को सावन के महीने में घर पर लाने से आपके आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं. बाजारों में चांदी के कई प्रकार के नंदी आपको मिल जाएंगे जिन्हें आप घर के मंदिर में स्थापित कर सकते हैं.
- रुद्राक्ष
भगवान शिव रुद्राक्ष को धारण किया करते हैं. आपके जीवन में सुख समृद्धि और मन की शांति चाहते हैं तो सावन के महीने में रुद्राक्ष अवश्य धारण करें. ध्यान रहे इसके लिए आपको कुछ कठिन नियमों का भी पालन करना पड़ सकता है.
- सर्प
भगवान शिव के गले में सर्पों की माला रहती है. इतना ही नहीं भगवान शिव सर्पों के राजा हैं. अतः आपको सावन के महीने में चांदी के नाग नागिन का जोड़ा घर के मंदिर में रखना चाहिए. सावन के अंतिम दिन चांदी के जोड़े को शिव मंदिर में रख देना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है.
- चांदी का कड़ा
शिव चांदी का कड़ा अपने पैरों में धारण किया करते थे. सावन के महीने में चांदी का कड़ा लाकर रखने से तीर्थ स्थलों की यात्रा का मौका मिल सकता है.
- चांदी की डिब्बी में भस्म
किसी भी मंदिर से भगवान शिव की भस्म मिलाकर चांदी की डिब्बी में रखने से लाभ मिलता है. आप इस भस्म की डिब्बी को मंदिर के अंदर रखें और प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद अपने मस्तक पर लगाएं. परेशानियों से निकलने का यह एक अचूक उपाय है.
- चांदी का चंद्र
भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान है. यदि आप सावन के महीने में चांदी का चंद्रमा घर के मंदिर में रखते हैं तो आपको लाभ अवश्य मिलेगा. यह चंद्र दोष को भी समाप्त करता है.
- चांदी के बिल्व पत्र
सावन के पूरे महीने में शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाए जाते हैं. लेकिन अक्सर दूषित और खंडित बिल्वपत्र मिलने के कारण आपको उसका विशेष लाभ प्राप्त नहीं होता. अतः सावन के महीने में आप चांदी के बिल्वपत्र को शिव जी की मूर्ति पर चढ़ा सकते हैं. इससे आपके करोड़ों पापों का नाश होना निश्चित है.
- जल पात्र
सावन के महीने में शिव जी का जलाभिषेक किया जाना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इसीलिए अधिकतर भक्तगण चांदी के पात्र में जल अथवा गंगाजल भरकर उनका जलाभिषेक किया करते हैं. यदि आप सावन के महीने में चांदी के पात्र में जल भरकर अपने मंदिर में शिव जी की मूर्ति के पास रखते है, तो धन का आगमन आपके जीवन में अवश्य होगा.