Sawan 2023: सावन में शिव के साथ करें विष्णु की उपासना, पूरी होंगी सारी कामना

 
Sawan 2023: सावन में शिव के साथ करें विष्णु की उपासना, पूरी होंगी सारी कामना

Sawan 2023: भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए इस बार का सावन महीना बेहद खास होने वाला है. दरअसल, निरंतर रूप से सावन का महीना एक महीने का आता रहा है. ऐसे में भगवान शिव की विशेष उपासना करने के लिए भक्तजनों को 4 सोमवार प्राप्त हुआ करते थे. लेकिन इस बार बेहद उत्तम संयोग बन रहा है. इस संयोग के जरिए 2023 के जुलाई महीने से शुरू होने वाले सावन दो माह तक चलेंगे. ऐसे में उपासकों को भोले बाबा की आराधना के लिए अब 4 नहीं 8 सोमवार को व्रत इत्यादि करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

आपको बता दें, इस साल 2023 में सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त तक चलेगा. इस प्रकार सावन का महीना पूरे 59 दिन मनाया जाएगा. ज्योतिष गुरुओं के मुताबिक, इस साल सावन (sawan 2023) के महीनों में अधिकमास के दिन लग रहे हैं. अधिकमास के स्वामी भगवान विष्णु को माना जाता है. ऐसे में इस सावन (Sawan 2023) भोलेनाथ को मनाने के साथ-साथ भक्तजन भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त कर पाएंगे. आइए इसके पीछे के कारण को जान लेते हैं….

WhatsApp Group Join Now

अधिकमास के कारण बढ़ रहें हैं सावन के दिन

विभिन्न ज्योतिषाचार्य के मतों के अनुसार, वैदिक पंचांग की गणना सौर मास और चंद्र मास के आधार पर की जाती है. जिसमें एक चंद्रमास 354 दिनों का होता है और एक मास 365 दिनों का होता है. इस प्रकार दोनों में 11 दिन का अंतर पाया जाता है. तीसरे साल में 33 दिनों का एक अतिरिक्त महीना बन जाता है जिसका वर्ष में समायोजन किया जाता है. 33 वर्ष के दिनों का समायोजन ही अधिकमास (Adhik mass) कहलाता है. साल 2023 में 33 दिनों के इस अधिकमास का समायोजन सावन के महीने में हो रहा है जिसके चलते इस बार सावन (Sawan 2023) 2 महीने तक चलेंगे.

अधिकमास में बरसेगी भगवान विष्णु की भी कृपा

सावन (Sawan 2023) के इस महीने में भगवान शिव (Bhawgan shiv) की ही नहीं बल्कि भगवान विष्णु (Lord vishnu) की भी असीम कृपा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल 2023 में आने वाले सावन के महीनों में अधिकमास के दिन पड़ रहे हैं. जो कि 18 जुलाई से 16 अगस्त के बीच तक रहेंगे. इन दिनों में श्री हरि के भक्त भगवान विष्णु जी की विधि विधान से पूजा करें और उनका गुणगान करें.

सावन में भोलेनाथ को करें ऐसे प्रसन्न

सावन का महीना एक पावन महीने माना जाता है. यह एकमात्र ऐसा महीना है जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. ऐसे में भोलेनाथ को और अधिक प्रसन्न करने के लिए आप सावन के महीने में आने वाले हर सोमवार को शिव जी की पूजा करें. भोलेनाथ पर गंगा का जल अर्पित करें. शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र, शहद, चंदन आदि जरूर चढ़ाएं. इसके साथ ही सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर आप अपने वैवाहिक जीवन को भी खुशहाल बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- लाल किताब के ये टोटके सावन में दिलाएंगे शिव जी की विशेष कृपा

Tags

Share this story