Shangchul Temple Mystery: यहां विराजित शिव जी करते हैं प्रेमी जोड़ों की रक्षा, घर से भागने पर मिलती है भोलेनाथ की शरण....

 
Shangchul Temple Mystery: यहां विराजित शिव जी करते हैं प्रेमी जोड़ों की रक्षा, घर से भागने पर मिलती है भोलेनाथ की शरण....

Shangchul Temple Mystery: सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है. आज के दिन जो भी व्यक्ति विधि-विधान से शिव जी की आराधना करता है. उसपर भोलेनाथ सदा अपनी छत्रो-छाया बनाए रखते हैं. इसी तरह से जो प्रेमी जोड़े घर से भाग जाते हैं, या परिवार वालों के खिलाफ जाकर एक दूसरे से विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं.

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपक शिव जी के एक ऐसे ही चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने वाले हैं. जहां घर से भागे जोड़ों को पनाह दी जाती है. यही कारण है कि शिव जी का ये मंदिर प्रेमी युगल के बीच में काफी लोकप्रिय है. तो चलिए जानते हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=Xlc1ns5wLPk

कहां मौजूद है ये मंदिर

शिव जी का ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है. जिसे शंगचूल मंदिर के नाम से जाना जाता है. ये कुल्लू में शांगढ़ ग्राम में बना है. जोकि करीब 128 बीघा क्षेत्र में फैला है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि य़हां जो भी प्रेमी युगल, जो घर से भागे हुए होते हैं. उन्हें शरण मिलती है.

WhatsApp Group Join Now
Shangchul Temple Mystery: यहां विराजित शिव जी करते हैं प्रेमी जोड़ों की रक्षा, घर से भागने पर मिलती है भोलेनाथ की शरण....

इस कारण हिमाचल में स्थित शिव जी का ये मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं, इस मंदिर का प्राकृतिक सौंदर्य़ भी देखने लायक है, यहां चीड़ के बड़े-बड़े पेड़ लगे हैं, जिस कारण ये मंदिर देखने में काफी आकर्षक लगता है. इस मंदिर में प्रेमी जोड़ों के अलावा, दूर-दूर से भक्तगण भी दर्शन करने के लिए पधारते हैं.

ये भी पढ़े:- ऐसे मिली थी भोलेनाथ शिव जी को उनकी तीसरी आंख, पीछे छिपा है ये बड़ा रहस्य

यहां प्रेमी युगल जोकि घर से भाग आते हैं, वह तब तक मंदिर के सुरक्षा घेरे में रहते हैं. जब तक उनके माता पिता औऱ परिवार वालों के मध्य आपसी सुलह नहीं हो जाती है. हालांकि कई प्रेमी जोड़े इस मंदिर में आकर समाज के रीति रिवाजों से परे शादी के बंधन में भी बंध जाते हैं. जिसमें पुलिस और प्रशासन भी दखलअंदाजी नहीं करता है. इसलिए मान्यता है कि इस मंदिर में पहुंचे प्रेमी युगलों की रक्षा देवों के देव महादेव करते हैं.

Shangchul Temple Mystery: यहां विराजित शिव जी करते हैं प्रेमी जोड़ों की रक्षा, घर से भागने पर मिलती है भोलेनाथ की शरण....

मंदिर का पौराणिक इतिहास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल के दौरान आज जहां ये मंदिर बना है, वहां 12 वर्ष के अज्ञातवास के दौरान पाडंव रूके थे. जिनका पीछा करते हुए कौरव भी यहां आ गए थे. लेकिन शंगचुल यानि भगवान शंकर ने कौरवों को चेतावनी दी थी, कि ये मेरा क्षेत्र है और यहां मेरी इजाजत के बिना कोई नहीं आ सकता है. कहते हैं तभी से यहां घर से भागकर आए प्रेमी जोड़ों की रक्षा स्वयं महादेव करते हैं.

Tags

Share this story