Shani ki kripa: आज भूल से भी करे ये काम, तो शनि के प्रकोप से नहीं बचा सकेगी कोई ताकत…
Shani ki kripa: शनिदेव जोकि सूर्य देव के पुत्र हैं और शनि देव को हिंदू धर्म में न्याय प्रिय देव की संज्ञा दी गई है. कहते हैं शनि देव की जिस पर कृपा बनी रहती है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. जबकि यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की कुदृष्टि होती है, तो ऐसे व्यक्ति का जीवन सदा कष्टों में ही व्यतीत होता है. इतना ही नहीं, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से बचने के लिए लोग हर प्रकार से शनि देव को खुश करने का प्रयास करते हैं. कई लोग हर शनिवार को शनि देव को तेल चढ़ाते हैं.
जबकि कई लोग हर शनिवार को काले तिल और वस्त्रों का दान करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर शनि देव की बुरी छाया होती है, उस व्यक्ति का जीवन संकटों से ग्रस्त होता है. ऐसे में लोग शनि देव की बुरी नजर से बचने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. और कोशिश करते हैं कि उनके हाथों से ऐसा कोई काम ना हो जाए, जिससे शनि देव उससे नाराज हो जाएं. क्योंकि शनि देव न्याय के देवता है, और जो भी व्यक्ति नीति और शासन के विरुद्ध कोई काम करता है,
ये भी पढ़े:- शनि की पत्नी के इस मंत्र का जाप करने पर मिटेंगे सारे कष्ट….बरसेगी शनिदेव की कृपा
तो शनि देव उसे दंडित करते हैं. इसलिए लोग शनि देव से काफी खौफ खाते हैं कि कहीं शनिदेव की कुदृष्टि पड़ गई, तो शनि देव के प्रकोप से उन्हें कौन बचाएगा? हमारे आज के इस लेख में हम आपको शनिवार के दिन किन कामों को भूल से भी नहीं करना चाहिए. इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. क्योंकि शनिवार का दिन शनिदेव की उपासना का दिन है, औऱ इस दिन अगर आप भूल से भी ये काम करते हैं, तो शनिदेव आपसे सदा के लिए क्रोधित हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं…
शनिवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम….
आज के दिन महिलाओं को धोखे से भी बालों को नहीं धोना चाहिए. अगर वे ऐसा करती हैं, तो शनि की बुरी छाया उनपर और उनके परिवार का अनिष्ट कर देती हैं.
शनिवार के दिन सरसों और तिल के तेल को नहीं खरीदना चाहिए, बल्कि इस दिन सरसों या तिल के तेल का दान करने पर शनि देव आपसे प्रसन्न होते हैं.
शनिवार का दिन शनि देव को बेहद प्रिय है. ऐसे में आज के दिन लोहे की वस्तुओं को खरीदने से बचना चाहिए. आज के दिन लोहा खरीदने से आपके परिवार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इस दिन लोहा दान करने से शनि देव की कृपा आपको मिलती है.
आज के दिन नमक खरीदने से आपके ऊपर आर्थिक कर्ज चढ़ता है.
शनिवार के दिन भूल से भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं कराना चाहिए. ऐसा करने से आपको शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.
आज के दिन किसी भी गरीब और पीड़ित व्यक्ति को नहीं सताना चाहिए, इससे शनिदेव आपको दंड देते हैं.