Shanidev parivartan: 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शनिदेव, ये राशियां पाएंगी लाभ
Shanidev parivartan: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय प्रिय देवता के तौर पर पूजा जाता है. कहा जाता है जिस व्यक्ति के ऊपर शनि की बुरी दृष्टि पड़ जाए उस व्यक्ति का नुकसान अवश्य होता है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति शनि की छत्रछाया में रहता है, तो वह शनि देव की सदैव कृपा प्राप्त करता है. इसके साथ ही उसके जीवन में आने वाले सभी संकट को शनि देव हर लेते हैं. ऐसे में इस बार शनि देव जो कि नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसकी वजह से ज्योतिष शास्त्र की कुछ राशियां पर इसका असर देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि शनि महाराज 15 मार्च को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसका कुछ एक राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं राशियों के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…
शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को होगा फायदा
शनिदेव की कृपा सबसे पहले नक्षत्र परिवर्तन के चलते मेष राशि के जातकों पर होगी. इस राशि के व्यापारियों को इस अवधि में खासा लाभ होने की संभावना है. अगर आप नौकरी में परिवर्तन या फिर तरक्की का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है, शनि देव की वजह से आपका भाग्य अवश्य ही जागेगा.
मिथुन राशि के जातकों को भी शनि का नक्षत्र परिवर्तन काफी फायदा पहुंचाने वाला है. इस अवधि में आपको काम की वजह से लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको ट्रांसफर भी देखना पड़ सकता है, जिस वजह से आपकी तरक्की भी होगी. इस राशि के जो लोग शोध कार्य से जुड़े हैं उन्हें अवश्य ही लाभ मिलेगा.
सिंह राशि के जातकों को भी शनि के नक्षत्र परिवर्तन से काफी फायदा होने वाला है. इस अवधि में आपको अपने करियर के क्षेत्र में अवश्य ही फायदा होगा. आपको इस दौरान अपने जीवन साथीऔर दोस्तों का विशेष सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से आपको आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हो सकता है, और व्यापार में लाभ की संभावना है.
तुला राशि के जातकों के लिए भी शनि का नक्षत्र परिवर्तन बेहद लाभकारी रहने वाला है. इस दौरान जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें बड़ा धन लाभ होगा. इस राशि के विद्यार्थियों को भी सफलता मिलने के आसार हैं. तुला राशि के ऐसे जातक जो कि निवेश और बैंकिंग क्षेत्रों से जुड़े हैं उनको भी काफी लाभ होगा.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि के जातकों के लिए भी बेहद कामयाबी भरा रहेगा. इस राशि के व्यापारियों को भी बेहद लाभ होने वाला है, और नौकरी पेशा जातकों के लिए भी यह काफी अच्छा समय रहेगा. आपकी राशि के जातकों को कम मेहनत में ही अधिक सफलता हाथ लगेगी.
ये भी पढ़ें:- शनिदेव को खुश करने के लिए केवल इस पाठ का करें जाप, तुरंत होगा फायदा
शनि का नक्षत्र परिवर्तन उनकी स्वराशि मकर राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. इस दौरान मकर राशि के जातकों को व्यापार में पूर्ण लाभ मिलेगा और आपकी आय में भी वृद्धि होगी. अगर कहीं आपका पैसा डूब गया है तो वह भी मिलने की पूरी संभावना है. मकर राशि के जातक अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.