Shanidev: तो इस कारण घर के मंदिर में नहीं रखी जाती है न्याय के देवता की मूर्ति…

 
Shanidev: तो इस कारण घर के मंदिर में नहीं रखी जाती है न्याय के देवता की मूर्ति…

Shanidev: हिंदू धर्म में कुल 33 कोटि के देवी देवताओं की आराधना की जाती हैं. कहते हैं जो भी भक्त नित्य प्रति ईश्वर की सच्चे मन और श्रद्धा से पूजा करता है. उसके जीवन में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. यही कारण है कि व्यक्ति के जीवन में सदा ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहे, इसके लिए व्यक्ति अपने घर के मंदिर में सारे ही देवी देवताओं जैसे, शिव जी, विष्णु जी, गणेश जी, लक्ष्मी माता, सरस्वती माता, कृष्ण जी आदि. की मूर्तियां या तस्वीरें रखते हैं.

ये भी पढ़े:- सिर्फ डराते ही नहीं बल्कि डरते भी हैं शनिदेव…जानिए न्याय के देवता को किसका है खौफ?

और प्रतिदिन स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ मन और तन से भगवान की भक्ति करते हैं. और उनके मंगल कामना करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि आखिर क्यों शनि देव की प्रतिमा, मूर्ति या तस्वीर घर के मंदिर में नहीं रखी जाती है. जी हां! न्याय के देवता शनि देव की मूर्ति घर के मंदिर में स्थापित नहीं की जाती है, जिसके पीछे एक मुख्य वजह है. हमारे आज के इस लेख में हम इसी वजह के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि आखिर क्यों? शनिदेव की मूर्ति को घर के मंदिर में नहीं रखा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

इस वजह से शनि देव की मूर्ति घर के मंदिर में नहीं की जाती है स्थापित…

शनिदेव वैसे तो न्याय प्रिय देवता है. यानि जो भी व्यक्ति बुरे काम करता है, उसको शनि देव दंडित करते हैं. यही कारण है कि हिन्दू धर्म में लोग बड़ी संख्या में शनि देव को पूजते हैं. कहते हैं जिस भी भक्त पर शनि की कुदृष्टि या साढ़े साती पड़ती है. उसके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं होता है. इसलिए लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अनेकों उपाय करते हैं.

Shanidev: तो इस कारण घर के मंदिर में नहीं रखी जाती है न्याय के देवता की मूर्ति…

कई लोग शनिदेव को खुश करने के लिए और उनकी कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन उनकी विधि विधान से पूजा करते हैं. जबकि कुछ लोग शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करके शनि देव की कृपा पाने का प्रयास करते हैं. कई लोग शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में दीपक जलाकर भी शनिदेव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. तो कई लोग शनिवार के दिन शनिदेव पर तेल आदि चढ़ाकर भी उनका आशीर्वाद पाते हैं.

Shanidev: तो इस कारण घर के मंदिर में नहीं रखी जाती है न्याय के देवता की मूर्ति…

लेकिन शनिदेव की मूर्ति कभी भी घर के मंदिर में नहीं लगाई जाती है. माना जाता है कि इसके पीछे का कारण शनिदेव को मिला श्राप है. जी हां! शनिदेव को श्राप मिला है कि यदि वह किसी को भी देखेंगे तो उसका अनिष्ट हो जाएगा. यही कारण है कि शनिदेव, भद्र काली, कालरात्रि और भैरव नाथ की मूर्ति या प्रतिमाएं घरों के मंदिर में नहीं लगाई जाती हैं.

Tags

Share this story