Shardiya Navratri 2022: नवरात्रों में इन 10 कामों को करने से करें परहेज, वरना देवी माता आपको बना देंगी कंगाल

 
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रों में इन 10 कामों को करने से करें परहेज, वरना देवी माता आपको बना देंगी कंगाल

Shardiya Navratri 2022: कल यानि 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू होने वाला है. शारदीय नवरात्र के दिनों में जो भी व्यक्ति देवी माता की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है, उस पर देवी माता अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखती हैं.

इतना ही नहीं है नवरात्र के दिनों में यदि आप देवी माता के नौ रूपों की विधि विधान से आराधना करते हैं, तो आपके जीवन में हमेशा के लिए सुख शांति समृद्धि बनी रहती है.

तो ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको नवरात्रि के दिनों में किन कामों को करने से बचना चाहिए, इस विषय में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रों में इन 10 कामों को करने से करें परहेज, वरना देवी माता आपको बना देंगी कंगाल

नवरात्रि के दिनों में भूल से भी ना करें ये काम

1. नवरात्रि के दिनों में यदि आप घट स्थापना करने के पश्चात अखंड ज्योत जलाते हैं, तो ध्यान रखें कि उस कमरे को भूल से भी अकेला ना छोड़े जिसमें देवी माता विराजमान है.

WhatsApp Group Join Now

2. नवरात्रि के दिनों में सुबह शाम आरती और पूजा पाठ अवश्य करें, अनीता देवी माता आपसे नाराज हो जाती हैं.

3. अगर आपने अपने घर में देवी माता की मूर्ति को स्थापित किया है, तो ध्यान रखें कि साफ सफाई जरूर हो.

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रों में इन 10 कामों को करने से करें परहेज, वरना देवी माता आपको बना देंगी कंगाल

4. नवरात्रि के 9 दिनों तक आप भूल से भी काले रंग के कपड़े ना पहनें, अन्यथा देवी माता आपसे नाराज हो जाती हैं.

5. अगर आपके घर में नवरात्रि के दिनों में लड़ाई-झगड़ा या क्लेश इत्यादि होता है, तो इससे भी देवी माता आपसे नाराज हो जाती हैं.

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रों में इन 10 कामों को करने से करें परहेज, वरना देवी माता आपको बना देंगी कंगाल

6. इन दिनों आप किसी से भी ऊंची आवाज में बात ना करें और ना ही किसी पर बेवजह क्रोध करें, अन्यथा देवी माता आपसे क्रोधित हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:- देवी दुर्गा के नौ रूपों की कृपा पाने के लिए करें इन नौ मंत्रों का करें जप

7. नवरात्रि के दिनों में भूल से भी दाढ़ी बाल इत्यादि नहीं कटवाने चाहिए, इससे भी आपको पाप पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख पूर्णता पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसमें मौजूद सूचनाएं, तथ्यों और जानकारी के लिए The Vocal News जिम्मेदार नहीं है.

Tags

Share this story