Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में करें लौंग से जुड़ा ये अचूक उपाय, देवी मां हर काम में दिलाएगी मनचाहा लाभ
Shardiya Navratri 2022: साल में लगभग चार बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, जिनमें से इस बार शारदीय नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर से शुरू हो चुका है. ऐसे में देवी माता के भक्त पिछले कई दिनों से माता की आराधना में लगे हुए हैं.
इसके लिए वह नवरात्रि के दिनों में अनेक तरह के उपाय करते हैं. वह नवरात्र के दिनों में देवी माता की पूर्ण श्रृद्धा और भक्ति के साथ उनकी आराधना करते हैं. ऐसे में देवी माता की कृपा पाने के लिए उनके भक्त नवरात्रि के दिनों में माता की विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको नवरात्रि के दिनों में देवी माता को प्रसन्न और उनका आशीर्वाद पाने के लिए लौंग से जुड़े उपायों के बारे में बताने वाले है, ताकि आप पर देवी माता की कृपा दृष्टि बनी रहे, तो चलिए जानते हैं…
देवी माता को खुश करने के लिए लौंग से जुड़े उपाय
1. अगर आपके घर परिवार में आए दिन लड़ाई झगड़ा इत्यादि होता है, जिसके कारण घर का माहौल सदा अशांत बना रहता है. तो इसके लिए आप नवरात्र के दिनों में नियमित तौर पर पूजा के दौरान लौंग का जोड़ा जलाएं. इससे आपके घर में सकारात्मक बदलाव जरूर आएगा.
2. घर में शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए आप इन दिनों 6 से 7 लौंग लेकर तवे पर जलाकर उन्हें घर के किसी कोने में रख दें, अवश्य लाभ होगा.
3. घर में हमेशा कोई ना कोई बीमार रहता है तो नवरात्रि के दिनों में देवी लक्ष्मी को लौंग का जौड़ा अवश्य अर्पित करें.
4. आप देवी लक्ष्मी को गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं, इससे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि में हर दिन अपनी राशिनुसार लगाएं माता को भोग, शीशे जैसा चमकेगा भाग्य
5. नवरात्रों में मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की तस्वीर के आगे तेल का दीया जलाएं, आप चाहे तो हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं, ऐसा करने से आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे.