Shri Krishna facts: तो इस कारण श्री कृष्ण का नाम पड़ा था लड्डू गोपाल? जानिए ये अनोखी कथा…

 
Shri Krishna facts: तो इस कारण श्री कृष्ण का नाम पड़ा था लड्डू गोपाल? जानिए ये अनोखी कथा…

Shri Krishna facts: भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को लड्डू गोपाल के नाम से भी जाना जाता है. भगवान श्री कृष्ण के अवतार लड्डू गोपाल को उनके भक्त काफी मानते हैं.

ऐसे में यदि आप भी श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल रूप की पूजा करते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे कृष्ण जी का नाम लड्डू गोपाल पड़ा? जिसके पीछे एक बड़ी ही रोचक कहानी है.

तो इस कारण श्री कृष्ण कहलाए लड्डू गोपाल?

एक बार ब्रज में श्री कृष्ण के परम भक्त थे, जिनका नाम था कुम्भनदास. उनका एक पुत्र भी था, जिसका नाम रघुनंदन था. कुम्भनदास सदैव श्री कृष्ण की भक्ति और आराधना में लगे रहते थे.

श्री कृष्ण की भक्ति और सेवा के चलते वह अपने घर को छोड़कर कहीं बाहर भी नहीं जाते थे. एक बार उन्हें वृंदावन से भागवत कथा का न्यौता आया.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

जिस पर पहले तो उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि वे बिना श्री कृष्ण की पूजा के एक भी दिन नहीं रहते थे. ऐसे में जब उन्होंने ये सोचा कि वह रोजाना श्री कृष्ण का भोग बनाकर चले जाएंगे,

और उनका पुत्र ठाकुर जी को भोग लगा देगा. उसके बाद आकर वह श्री कृष्ण की पूजा कर लेंगे. तब वे भागवत कथा करने के लिए चले गए. ऐसे में उनके पुत्र ने जब ठाकुर को जी को भोग खाने के लिए आवाज लगाई.

तब उस समय तो श्री कृष्ण नही आए, लेकिन जब उनका पुत्र घर से बाहर गया, तब ठाकुर जी ने भोग खा लिया. और जब कुम्भनदास का बेटा घर आया तो वह भोग खत्म देखकर बहुत प्रसन्न हुआ.

ये भी पढ़े:- लड्डू गोपाल की छाती पर बने पैरों के इन निशानों के पीछे छिपा है अद्भुत रहस्य, जानिए…

और जब उसके पिताजी भागवत कथा करके वापिस लौटे. तब उसने कहा कि श्री कृष्ण ने भोग खा लिया है. ऐसे में रोजाना ऐसे ही होता था, कि कुम्भनदास भोग बनाकर चले जाते. और उनका पुत्र ठाकुर जी को भोग लगा देता.

फिर ठाकुर जी आकर उसे ग्रहण कर लेते. लेकिन कुम्भनदास को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था, कि स्वयं भगवान श्री कृष्ण उसके भोग को खा रहे हैं, उन्हें लग रहा था कि उनका पुत्र ही उनका भोग खा रहा है.

Shri Krishna facts: तो इस कारण श्री कृष्ण का नाम पड़ा था लड्डू गोपाल? जानिए ये अनोखी कथा…
Shri krishna facts

ऐसे में एक दिन उन्होंने भोग में लड्डू बनाए और भोग बनाकर रख गए. इस दिन कुम्भनदास भागवत कथा करने नहीं गए और छिपकर ये देख रहे थे, कि आखिर उनका भोग कौन खा रहा है?

जिस पर जैसे ही उनके बेटे ने ठाकुर जी के आगे लड्डू का भोग रखा. श्री कृष्ण एक बालक का रूप लेकर वहां लड्डू खाने आ गए. कहते हैं तभी से श्री कृष्ण का नाम लड्डू गोपाल पड़ गया, जिसकी लोग सच्ची निष्ठा और श्रद्धा से आराधना करते हैं.

Tags

Share this story