Shri Krishna Pooja: कान्हा जी को खुश करने के लिए अपनी राशि के अनुसार लगाएं भोग, होगी विशेष कृपा
Shri Krishna Pooja: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी को एक प्रमुख देवता के तौर पर जाना जाता है. यही कारण है कि भारत समेत दुनिया भर में भगवान श्री कृष्ण के लाखों भक्त हैं. भगवान श्री कृष्ण जिन्होंने भगवान विष्णु के आठवें अवतार के तौर पर धरती पर जन्म लिया था. इस युग में भी उनको पूजा जाता है.
ये भी पढ़े:- श्री कृष्ण की 16 हजार रानियों से शादी के पीछे ये है कहानी, जानिए इस जन्माष्टमी…
हमारे आज के इस लेख में हम आपको कान्हा जी को प्रसन्न करने से जुड़े कुछ एक उपायों के बारे में बताने वाले हैं. जिनका प्रयोग आप अपनी राशि के मुताबिक कर सकते हैं और कान्हा जी से मनचाहा आशीर्वाद ही पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
राशि अनुसार कैसे प्रसन्न करें भगवान श्री कृष्ण को…
मेष राशि वालों को भगवान श्री कृष्ण को लाल रंग के फूल और कपड़े चढ़ाने चाहिए.
वृषभ राशि वालों को श्री कृष्ण जी को खोए के पेड़े और सफेद रंग के कपड़े चढ़ाने चाहिए.
मिथुन राशि वालों को माखन मिश्री, पीले फूल, पीली मिठाइयों और पीले कपड़ों का भोग लगाना चाहिए.
कर्क राशि के जातक भगवान श्री कृष्ण को सूखे धनिया का प्रसाद अर्पित करें.
सिंह राशि के जातकों को कान्हा को मेवा का भोग अवश्य लगाना चाहिए.
कन्या राशि वालों को कान्हा जी को गुलाबी रंग के कपड़े और कमल गट्टे की माला पहननी चाहिए.
तुला राशि वालों को श्री कृष्ण जी को पान का भोग लगाना चाहिए.
वृश्चिक राशि वालों को कान्हा जी को लकड़ी की बांसुरी अर्पित करनी चाहिए.
धनु राशि वालों को कान्हा जी को लाल रंग के चंदन से स्नान आदि कराके पुण्य कमाना चाहिए.
मकर राशि वालों को भगवान श्री कृष्ण को तुलसी का पत्ता और चांदी के बर्तन में भोग लगाना चाहिए.
कुंभ राशि वालों को कान्हा जी को माखन मिश्री का भोग लगाना चाहिए. इस दौरान उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डालें.
मीन राशि वालों को श्री कृष्ण जी को गले में पीला पटका पहनाने से लाभ होता है.