Shukrawar ke upay: हर काम में आ रही है बाधा, हो रहा है धन का नुकसान...तो आज कीजिए ये अचूक उपाय, जरूर होगा लाभ

 
Shukrawar ke upay: हर काम में आ रही है बाधा, हो रहा है धन का नुकसान...तो आज कीजिए ये अचूक उपाय, जरूर होगा लाभ

Shukrawar ke upay: शुक्रवार सप्ताह का 5वां दिन होता है, जोकि हिंदू धर्म के मुताबिक देवी संतोषी और माता लक्ष्मी को समर्पित है.

आज के दिन जो लोग देवी संतोषी या माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं, उन्हें नीचे बताए जा रहे निम्न उपायों को आज के दिन जरूर करना चाहिए.

ये भी पढ़े:- क्या आपके पास रहती है पैसों की किल्लत? माता लक्ष्मी इन चार कारणों से घर में नहीं करती हैं प्रवेश

मान्यता है कि यदि आप शुक्रवार के दिन उपरोक्त उपायों को करते हैं, तो देवी लक्ष्मी आपसे अवश्य प्रसन्न होती हैं और आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. तो चलिए जानते हैं शुक्रवार के उपायों के बारे में…

https://www.youtube.com/watch?v=oEvX-0nw3ms

इन उपायों को करने से होगी माता लक्ष्मी की कृपा…

  1. अगर आपको लगातार किसी काम में धन की हानि हो रही है, तो शुक्रवार के दिन घर के दरवाजे पर गुलाल डालें. जिसके ऊपर गाय के देसी घी का दीपक जलाएं. और देवी लक्ष्मी का ध्यान करें, इसके बाद दीपक जब शांत हो जाए तब उसे पानी में बहा दें, ऐसा करने से धन हानि की संभावना कम हो जाती है.
  2. घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए हर शुक्रवार पीपल के पेड़ की जड़ में पानी, चीनी, घी और दूध मिलाकर डालें.
  3. आज के दिन माता लक्ष्मी की सेवा में शंख, कौड़ी, कमल, बताशा और मखाना आदि चढ़ाएं. इससे आप पर माता की कृपा बनी रहती है.
  4. अगर आपका कोई काम नहीं बन रहा है, तो आज के दिन काली चीटियों को चीनी खिलाएं.
  5. जिन दंपतियों के मध्य कलह अधिक है, उन्हें शुक्रवार के दिन अपने बेडरूम में प्रेमी पक्षियों का चित्र लगाना चाहिए, इससे पति पत्नी के मध्य आपसी प्रेम में बढ़ोतरी होती है.
  6. आज के दिन कहीं भी शुभ या नए काम पर जाने से पहले मीठा दही जरूर खाएं.
  7. आज के दिन शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का जलाभिषेक करने पर माता लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न रहती हैं.
  8. जिन लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याएं हैं, वह 11 दिनों तक अखंड ज्योत जलाएं और उसके बाद 11 कन्याओं को भोजन. इससे आपकी धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
  9. इसके अलावा, आप पीले कपड़े में पांच पीली कोड़ियां रखकर बांध दें और उन्हें अपनी तिजोरी में रख लें, ऐसा करने से आज के दिन धन लाभ होता है.
  10. आज के दिन 7 कन्याओं को भोजन कराने से भी आपको धन की प्राप्ति या आपके बिगड़े काम बनते हैं.
  11. जो लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, वह आज घर के ईशान कोण में केसर डालकर देसी घी का दिया जलाएं. इस दौरान रुई के स्थान पर लाल रंग के सूती धागे को बत्ती के स्थान पर जलाएं.
  12. आज के दिन लाल कपड़े में सवा किलो साबुत चावलों की पोटली बनाकर तिजोरी में रख लें. फिर श्रीं श्रीये नम: की पांच बार माला जपें. ऐसा करने से आपकी धन में बढ़ोतरी होती है.

Tags

Share this story