Sindoor vastu tips: आर्थिक परेशानियों को झट से दूर कर देगा सिंदूर से जुड़ा ये उपाय, जरूर अपनाएं
Sindoor vastu tips: अक्सर देखा गया है कि व्यक्ति अपने जीवन में कई बार धन की कमी से जूझता है. जिस कारण वह जीवन में अवसाद का शिकार हो जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र में कई एक ऐसे नियमों के बारे में बताए गए हैं, जो कि व्यक्ति के आर्थिक और सामाजिक जीवन को सफलता की सीढ़ी पर ले जा सकते हैं.
इसके लिए आवश्यक है कि आप वास्तु में बताए गए नियमों का भली-भांति पालन करें. हमारे आज के इस लेख में हम आपको सिंदूर से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है वह उपाय…
सिंदूर से जुड़े ये उपाय धन की समस्याओं को कर देंगे हमेशा के लिए दूर
बुधवार के दिन पान के पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी को बांध लें, इसके बाद इसे ले जाकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबा दें. लगातार तीन बुधवार तक ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होने लगती हैं.
लगभग 5 मंगलवार और शनिवार तक आप हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं, आप हनुमान जी को चने और गुड़ का भी भोग चढ़ा सकते हैं, ऐसा करने से हनुमान जी आपके जीवन में आर्थिक परेशानियों को हमेशा के लिए दूर कर देते हैं.
अगर आप अपनी आर्थिक जरूरतों को सुचारु रूप से चलाना चाहते हैं, तो रोजाना अपने मुख्य दरवाजे पर सिंदूर से कोई चिन्ह अवश्य बनाएं, आप चाहे तो घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर लगे गणेश जी की प्रतिमा भी रख सकते हैं, इससे आपकी आर्थिक परेशानियां जल्द ही दूर हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें:- मांग में सिंदूर लगाते समय अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो पति के प्राणों पर मंडरा सकता है संकट
इस तरह से आप सिंदूर के कुछ एक उपाय करके अपने जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकते हैं.