Sita Navami 2023: भगवान श्री राम जैसा जीवनसाथी पाने के लिए आज करें ये काम, जरूर होगा फायदा

 
Sita Navami 2023: भगवान श्री राम जैसा जीवनसाथी पाने के लिए आज करें ये काम, जरूर होगा फायदा

Sita Navami 2023: हिंदू धर्म में भगवान श्री राम को बेहद पूजनीय माना गया है. भगवान श्री राम और माता सीता को विभिन्न धार्मिक अवसरों पर एक साथ पूजा जाता है. ऐसे में इस सीता नवमी के दिन हम आपको माता सीता और भगवान श्री राम से जुड़ी कुछ एक बातें बताएंगे. माता सीता ने राजा जनक के यहां जिस दिन जन्म लिया था, उस दिन को हिंदू धर्म में सीता नवमी के नाम से जाना जाता है. सीता नवमी का पर्व इस साल 27 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस तरह यदि देखा जाए तो वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष के 9वें माता सीता का जन्म हुआ था. जिस कारण इस दिन को सीता नवमी के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में यदि आप भी माता सीता की कृपा पाना चाहते हैं और भगवान श्री राम जैसा जीवनसाथी पाने की कामना करते हैं, तो आपको आज के दिन कुछ एक उपाय अवश्य करने चाहिए.

सीता नवमी के दिन क्या करें?

1. आज के दिन यदि कुंवारी कन्या माता सीता के व्रत का विधि विधान से पालन करते हैं, तो उन्हें अवश्य ही भगवान राम जैसा जीवनसाथी मिलता है. ऐसे में सीता नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को अवश्य ही यह कार्य करना चाहिए.

2. यदि आज के दिन आप माता सीता को श्रृंगार का सामान चढ़ाती हैं, तो इससे आपको भगवान श्री राम और माता सीता दोनों की कृपा प्राप्त होती है.

WhatsApp Group Join Now

3. सीता नवमी के दिन आपको भगवान श्री राम की फूल और मिठाई इत्यादि चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए, इसके साथ ही माता सीता का भी स्मरण करना चाहिए. आपको लाभ होता है.

4. सीता नवमी के दिन यदि आप रामचरितमानस का पाठ करते हैं तो आपको पुण्य की प्राप्ति होती है.

5. आज के दिन भगवान श्री राम की स्तुति का पाठ करने से आपकी शादी में आ रही सारी अड़चन दूर हो जाती है.

6. माता सीता के गुणों को प्राप्त करने के लिए आपको आज के दिन अष्टोत्तर शतनामावली का पाठ भी करना चाहिए.

7. यदि सीता नवमी के दिन आप जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को भोजन कराते हैं, तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

ये भी पढ़ें:- रामायण की जिन चौपाइयों पर छिड़ा है विवाद, जानें क्या है उनका सही मतलब?

Tags

Share this story