Somvar ke maha upay: शिव जी को अत्यंत प्रिय है ये पौधा, लगाते ही दूर हो जाते हैं सारे कष्ट….

 
Somvar ke maha upay: शिव जी को अत्यंत प्रिय है ये पौधा, लगाते ही दूर हो जाते हैं सारे कष्ट….

Somvar ke maha upay: सोमवार का दिन हिंदू धर्म में शिव जी को समर्पित है. इस दिन शिव जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए अनेक तरह के उपाय करते हैं. कई लोग आज के दिन शिव जी को धतूरे, भांग औऱ शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं. इतना ही नहीं, मान्यता है कि जो भी भक्त आज के दिन शिव जी की सच्चे मन से आराधना करता है. उस पर शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है.

ये भी पढ़े:- आज के दिन शिव चालीसा पढ़ने से मिलती है भोलेनाथ की कृपा, श्रद्धापूर्वक कीजिए गान

ऐसे में आज हम आपको शिव जी को बेहद प्रिय पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे लगाने मात्र से ही शिव जी आपके जीवन की सारी परेशानियों को दूर कर देते हैं. जिस तरह से हिंदू धर्म में तुलसी, बरगद, शमी, केले औऱ पीपल का पेड़ काफी पूजनीय माना गया है. ठीक उसी तरह से एक पौधा ऐसा भी है, जोकि शिव जी को अत्यंत प्रिय है. जिसे लगाने से आपके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है, साथ ही इसके अनेक लाभ भी मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

किस पौधे को लगाने से बरसती है शिव जी की कृपा….

अगर आप चाहते हैं कि भोलेनाथ का आशीर्वाद सदैव आपके ऊपर बना रहे. तो सोमवार के दिन शिव जी की आराधना के साथ ही आप ये एक पौधा लगाकर भी उनकी कृपा पा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको काले धतूरे के पेड़ के बारे में बताने वाले हैं.

Somvar ke maha upay: शिव जी को अत्यंत प्रिय है ये पौधा, लगाते ही दूर हो जाते हैं सारे कष्ट….

जैसा कि आपको विदित है कि शिव जी को धतूरा अत्यंत प्रिय है. हर शिवरात्रि पर शिव जी के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए धतूरा चढ़ाते हैं, ऐसे में यदि आप भी काले धतूरे का पौधा अपने घर के आंगन में लगाते हैं. तो आपके ऊपर शिव जी की विशेष कृपा रहती है. काले धतूरे का पेड़ आम धतूरा की तरह ही होता है. जिस पर सफेद की जगह बैंगनी रंग के फूल आते हैं.

Somvar ke maha upay: शिव जी को अत्यंत प्रिय है ये पौधा, लगाते ही दूर हो जाते हैं सारे कष्ट….

इसकी पत्तियों में थोड़ा कालापन होता है, जिस कारण इसे काला धतूरा कहा जाता है. कहते हैं यदि आप मंगलवार और रविवार के दिन काले धतूरे का पौधा लगाते हैं. तो आपके घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है. साथ ही आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. इस पौधे की नियमित देखभाल करने से शिव जी की आप पर बनी रहती है. साथ ही इसके कारण आपके घर में शुभ लाभ औऱ धन आगमन होता रहता है.

Tags

Share this story