Surya Grahan 2021: जानिए साल का आखिरी सूर्य ग्रहण किन राशियों को देगा लाभ

 
Surya Grahan 2021: जानिए साल का आखिरी सूर्य ग्रहण किन राशियों को देगा लाभ

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आगामी 4 दिसंबर 2021 को पड़ने वाला है. हालांकि उपरोक्त सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, यह केवल दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका आदि स्थानों पर ही दिखाई देगा. लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) कुल 12 राशियों पर कोई ना कोई शुभ या अशुभ प्रभाव डालता ही है.

ऐसे में मार्गशीर्ष मास की अमावस्या को ज्येष्ठा नक्षत्र में पड़ने वाला, यह सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए लाभदायक रहने वाला है? हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं. ज्योतिष अनुमानों के मुताबिक, इस माह के पहले शनिवार को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण 6 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

मिथुन राशि (mithun rashi): आपकी राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा रहने वाला है. आपको इस दिन कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही आपकी कोई अधूरी इच्छा भी पूर्ण हो सकती है. विद्यार्थियों को करियर के मामले में सफलता मिल सकती है. किसी पुराने विवाद के दूर होने की संभावना है. आप इस दिन परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. धार्मिक और अध्यात्म के कार्यों में रुचि लेंगे. विवाहित दंपति के रिश्ते में मधुरता आएगी.

सिंह राशि (singh rashi): आपके लिए यह सूर्य ग्रहण आर्थिक समृद्धि का कारक बनेगा. कार्यक्षेत्र में यात्रा का योग बन रहा है, जोकि आपको धन लाभ कराएगा. व्यापारियों को लाभ होने की संभावना है. आपकी चल अचल संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. आप यदि निवेश की सोच रहे हैं, तो यह समय उपयुक्त है. संपत्ति से जुड़े विवादों का निपटारा हो जाएगा.

कन्या राशि (kanya rashi): इस सूर्य ग्रहण से आपको करियर के मामले में सफलता मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपके साथी आपकी मदद के लिए आगे आएंगे. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को बेहतर कार्य मिलने के आसार हैं. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. आपके कार्यों के कारण आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.

मकर राशि (makar rashi): आपकी राशि के स्वामी शनि देव होने के कारण यह सूर्य ग्रहण आपको हर तरह से लाभ प्रदान करेगा. आप इस दिन अपने सभी कार्यों को बेहतर ढंग से कर पाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. आज कार्यों के पूर्ण होने से आप आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई पड़ेंगे.

वृष राशि (vrish rashi): व्यापारी वर्ग के लिए यह सूर्य ग्रहण कोई अच्छा समाचार लेकर आ सकता है. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस राशि के जातक की पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. करियर के लिहाज से समय आपके लिए अनुकूल है.

कुंभ राशि (kumbh rashi): आपके लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा रहेगा. संपत्ति से जुड़े विवादों का निपटारा हो सकता है, जिससे ही धन लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र में आपको आपके कार्य़ों को लेकर प्रसिद्धि मिलेगी. व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है.

उपरोक्त विचार ज्योतिष शास्त्र में आपकी राशि के ग्रह चालों के आधार पर बताएं गए हैं, इसकी सटीकता को लेकर मतभेद हो सकते हैं, जिसके लिए आप स्वंय उत्तरदायी हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसम्बर को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर आरंभ होगा, जोकि दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक प्रभावी रहेगा. यह ग्रहण आंशिक और उपछ्या प्रवृत्ति का होगा. जोकि मुख्य रूप से वृश्चिक राशि में लगेगा.

यह भी पढ़ें: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इस राशि को करेगा सबसे ज्यादा प्रभावित

Tags

Share this story