Tulsi Pujan Vidhi: रोजाना तुलसी की पूजा करते समय करें ये काम, थोड़े ही दिनों में होने लगेगी धन की वर्षा
Tulsi Pujan vidhi: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा देहाती धार्मिक और पुण्य प्रदान करने वाला माना गया है. तुलसी के पौधे में साक्षात लक्ष्मी माता का वास माना जाता है. यही कारण है कि हिंदू धर्म के अनुयाई प्रत्येक सुबह उठकर तुलसी माता की विधि विधान से आराधना करते हैं. इतना ही नहीं माता तुलसी की नियमित तौर पर पूजा करने से वह आपके जीवन को धन-धान्य से संपन्न कर देती हैं. और जो लोग तुलसी माता को नियमित तप और जप के साथ पूजते हैं,
उन पर तुलसी माता के अतिरिक्त देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद बना रहता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको तुलसी का पूजन करते समय किए जाने वाले अचूक उपाय बारे में बताने वाले हैं. जिसको रोजाना करके आप भी अपने जीवन में सुख समृद्धि पा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं…
तुलसी का पूजन करते समय नित्य करें यह काम
रोजाना यदि आप भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं, इससे आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. इसके अलावा यदि आप रोजाना तुलसी पौधे के पास जाकर नीचे बताए गए मंत्र का करीब 108 बार जाप करते हैं, तो आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें:- आपके घर के आंगन में रखा तुलसी का पौधा भी गया है सूख, तो इन उपायों से दुबारा हो जाएगी हरी-भरी
''महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आदि व्याधि हर नित्यं तुलसी त्वम नमोस्तुते''
इतना ही नहीं इस चमत्कारी मंत्र को पढ़ने से आपके जीवन की सारी दुख दुख दूर हो जाती हैं, और आपकी सारी आर्थिक परेशानियां भी झटपट गायब हो जाती हैं. साथ ही तुलसी माता की पूजा करते समय इस मंत्र को दोहराने से आपके सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं. इसलिए फिर उसी की नियमित तौर पर पूजा करते समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें.