Tulsi Vastu Tips: भूल से भी तुलसी के पास ना रखें ये 4 चीजें, वरना नर्क से भी बदतर हो जाएगी जिंदगी
Tulsi Vastu Tips: पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है. लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ पौधे विशेष महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इन्हीं विशेष पौधों में से एक है तुलसी का पौधा. तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना गया है.
इस पौधे को घर में लगाने से घर की दुख व दरिद्रता दूर हो जाती है. शास्त्रों के मुताबिक, तुलसी के पौधे पर साक्षात् लक्ष्मी जी का वास होता है. यही कारण कि घर में तुलसी रखने के अनेकों फायदे हैं. लेकिन इसके साथ तुलसी को घर में रखने के कई नियम भी हैं.
चूंकि तुलसी का पौधा बेहद पवित्र होता है. इसलिए इसकी पवित्रता बनाए रखने की जरूरत भी होती है. यदि आप इस पौधों को सही वातावरण प्रदान नहीं करते हैं तो आपके घर की तुलसी कभी पनप नहीं पाएगी. तुलसी को घर में रखने के कुछ नियमों में से एक विषय है, तुलसी के पास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
दरअसल, तुलसी माता लक्ष्मी का स्वरूप है, इसलिए इसके पास कुछ चीजों को रखने की मनाही होती है. यदि आप इन चीजों को तुलसी से दूर नहीं करेंगे तो माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाएंगी.
झाड़ू को रखें हमेशा तुलसी से दूर
हम झाड़ू का प्रयोग अपने घर की साफ सफाई व गंदगी को दूर करने के लिए किया करते हैं. ऐसे में
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हमें झाड़ू को तुलसी के पास कभी भूल से भी नहीं रखना चाहिए. इससे घर के सदस्यों पर दुख व दरिद्रता का साया बना रहता है.
कांटे वाले पौधों को ना लगाएं पास में
घर में जहां भी आप तुलसी रखते हैं, उसके आसपास आपको कांटेदार पौधों नहीं लगाने चाहिए. यदि आप तुलसी के पास कांटे वाले पौधों को लगाएंगे तो आपके घर में नकारात्मकता का वास होगा. साथ ही परिवार में क्लेश बना रहेगा.
जूते चप्पल रखें कोसों दूर
जूते चप्पल हमारे पैरों में रहते हैं और बाहर की सारी गंदगी इन पर लगी होती हैं. तुलसी बेहद पवित्र है. इसके पास तो जूते चप्पल आपको भूल से भी नहीं उतारने चाहिए. जूते चप्पलों का स्टैंड भी आपको तुलसी के पौधों से काफी दूर को लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने का ये है सही समय, वरना रुष्ठ हो जाती है मां लक्ष्मी
पौधे के पास ना रखें कूड़ादान
तुलसी के पौधे के पास आपको घर का कूड़ा दान भी नहीं रखना चाहिए. यदि आप भूल से भी कूड़ेदान को घर तुलसी के पास रखते हैं तो आपको बेहद संकट का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आपके घर को जकड़ सकती हैं. इसीलिए तुलसी के पास कूड़ा करकट ना फैलाएं और कूड़ा दान भी ना रखें.