Valentine vastu gifts: प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर को दें ये तोहफा, रिश्ते में आएगी मजबूती

Valentine vastu gifts: इन दिनों प्रेमी और प्रेमिका द्वारा वेलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. हालांकि वैलेंटाइन का दिन केवल प्रेमी प्रेमिका के लिए नहीं, बल्कि गृहस्थ जीवन जी रहे दंपती भी इस हफ्ते का लुफ्त उठा सकते हैं, ऐसे में यदि आप भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर खुश करना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही वास्तु के अनुसार अपने पार्टनर को तोहफा देना चाहिए. ऐसा करना आपके रिश्तो में आपसी समझ और प्रेम को बढ़ा सकता है, ऐसे में चलिए जानते हैं…

वास्तु के अनुसार अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर क्या दें तोहफा
मेष राशि के जातकों को आप उपहार के तौर पर लाल रंग का गुलाब भी दे सकते हैं, इसके अलावा आप उन्हें कहीं रोमांचक जगह पर घुमाने भी ले जा सकते हैं, जो कि आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकता है.
वृषभ राशि के जातकों को आप रेशमी कपड़े और चॉकलेट उपहार के तौर पर दे सकते हैं, अब आपने शॉपिंग पर भी ले जा सकते हैं, उनके पसंद का खाना अपने हाथ से बनाकर खिला सकते हैं, जिससे आपका रिश्ता मजबूत रहेगा.
मिथुन राशि के जातकों को आप एक रोमांटिक डिनर पर ले जा सकते हैं, इसके साथ आप उनके साथ ही क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं, जिसे वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना जा रहा है.

कर्क राशि के जातकों को आप कैंडल नाइट डिनर पर भी ले जा सकते हैं या फिर आप उन्हें अपने हाथों से कुछ बनाकर दे सकते हैं.
सिंह राशि के जातकों को आप कोई रॉयल सा तोहफा दे सकते हैं, या आप उन्हें रिसोर्ट भी घुमाने ले जा सकते हैं, ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा.
कन्या राशि के जातकों को आप सॉफ्ट टॉयज, चॉकलेट और लाइट से जुड़ा कोई तोहफा दे सकते हैं, या आप इनके साथ डिनर डेट पर भी जा सकते हैं, ऐसा करने से आपके रिश्ते में मजबूती आएगी.
तुला राशि के जातकों को आप स्वीट लव नोट और सॉफ्ट टॉयज देकर अपना वेलेंटाइन वीक मना सकते हैं.

वृश्चिक राशि के जातकों के साथ आप यदि किसी स्थान पर जाएं, जहां पर आसपास पानी का झरना मौजूद हो, आप चाहे तो उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं, ऐसा करना भी आपके लिए शुभ होता है.
धनु राशि के जातकों को आप किसी ऐसी जगह पर घुमाने ले जा सकते हैं, जहां वे खुलकर प्रकृति का आनंद ले सकें,
इस दौरान आप उनसे वहां जाकर प्यार का इजहार भी कर सकते हैं, यह आपके रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाएगा.
मकर राशि के जातकों को आप कोई काम की चीज है उपहार के तौर पर दे सकते हैं, ऐसा करने से वह आपसे बेहद खुश हो सकते हैं.
कुंभ राशि के जातकों को खुश करने के लिए आप उन्हें उनकी पसंद की फिल्म दिखा सकते हैं, ऐसा करने से वह आपसे बहुत खुश होंगे और आपके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करेंगे.
ये भी पढ़ें:- पार्टनर को भूल से भी ना दें ये चीजें, वरना रिश्तों में आ सकती है दरार
मीन राशि के जातकों को आप अपनी लिखी हुई कोई कविता सुना सकते हैं, जो कि आपके पार्टनर के लिए बेहतर तोहफा हो सकता है, या आप उनको लेकर किसी बीच पर छुट्टी मनाने जा सकते हैं, ऐसा करने से भी वह आपसे बहुत खुश होंगे.