Varuthini ekadashi 2022: आज के दिन व्रत रखने पर होते हैं सारे रोग दूर, मिलता है निरोगी काया का सुख, जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त…
Varuthini ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. एकादशी वैसे तो साल भर में 24 पड़ती है, लेकिन कुछ एकादाशियां काफी विशेष होती है.
ऐसे में आज यानि 26 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी मनाई जाएगी. कहते हैं जो भी भक्त इस दिन विधि विधान से श्री हरि के व्रत का पालन करता है. श्री हरि उसे निरोगी काया का सुख देते हैं, और साथ ही उसे शारीरिक कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वरुथिनी एकादशी पर राजा मांधाता ने भगवान विष्णु के व्रत का पालन किया था और शारीरिक कष्टों से मुक्ति पाई थी.
ये भी पढ़े:- एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है… जानिए महत्व
वरुथिनी एकादशी के दिन व्रत रखकर ही राजा मांधाता ने स्वर्ग पाया था. ऐसे में इस एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को अपने सारे पापों से छुटकारा मिल जाता है.
वरुथिनी एकादशी हर वर्ष वैशाख मास के कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है. और इस बार वरुथिनी एकादशी पर त्रिपुष्कर योग भी बनने जा रहा है, जिस कारण ये एकादशी काफी खास मानी जा रही है. तो चलिए जानते हैं व्रत विधि और मुहूर्त…
वरुथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त
26 अप्रैल 2022 (मंगलवार) 01:37 AM
27 अप्रैल 2022 (बुधवार) 12:47 AM
व्रत पारण का समय
27 अप्रैल (बुधवार) 06:41 AM से 08:22 AM तक
त्रिपुष्कर योग
26 अप्रैल 2022 (मंगलवार) रात 12:46 से
27 अप्रैल 2022 (बुधवार) सुबह 05:43 मिनट तक
वरुथिनी एकादशी की व्रत विधि
सबसे पहले प्रात:काल उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं. उसके बाद वरुथिनी एकादशी के व्रत का हाथ में जल और पीले फूल लेकर संकल्प करें.
उसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उसपर भगवान विष्णु की मूर्ति रख दें.
आज के दिन पूजा की थाली में रोली, अक्षत, धूप, पीले फूल, पान, सुपारी, हल्दी, केला, मिठाई, तुलसी का पत्ता और पंचामृत रखें.
आज के दिन विष्णु सहस्त्रनाम, विष्णु चालीसा और वरुथिनी कथा अवश्य पढ़े. इस दिन व्रत के दौरान आप फलाहार ले सकते हैं. नमक के सेवन से बचें.
वरुथिनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान की आरती भी अवश्य करनी चाहिए. इस दौरान शंख और घंटी भी बजाएं.
वरुथिनी एकादशी पर क्या करें, जिससे हो लाभ..
आज के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने से आप पर भगवान को की विशेष कृपा रहती है. आज के दिन श्री हरि को खरबूजे का भोग लगाने से आपको लाभ होता है.
आज अगर आप भगवान विष्णु के व्रत का विधि विधान से पालन करते हैं तो आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.
वरुथिनी एकादशी पर यदि आप जरूरतमंद व्यक्ति को पानी या अन्न का दान करते हैं, तो आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
आज अगर आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को केसर मिले दूध से अभिषेक करते हैं, तो आपको आर्थिक लाभ मिलता है.
आज अगर आप पीली चीजों का दान करते हैं, या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कराते हैं, तो आपको अनेक असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है.