Vastu For Business: नौकरी और व्यापार में मिलेगी मनचाही सफलता, अपनाएं नींबू-मिर्च का ये आसान सा टोटका
Vastu For Business: साधारण तौर पर नींबू विटामिन सी का एक विशेष स्त्रोत है. जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है. नींबू का प्रयोग कई प्रकार से किया जाता है. इसी के साथ आपने नींबू मिर्च के टोटके के बारे में भी बड़ा सुना होगा. आपने अक्सर दुकानों या घरों के बाहर नींबू मिर्च लटकती देखी होगी. अधिकतर लोग इसे बुरी नजर से बचने का एक टोटका मानते हैं.
ये भी पढ़े:- नींबू के छिलकों को भूलकर भी न फेंके, ऐसे करें इस्तेमाल
लेकिन इतना ही नहीं नींबू मिर्च से जुड़े कई ऐसे अचूक उपाय हैं जिनको करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी. नींबू मिर्च के यह उपाय अधिकतर लोगों द्वारा माने जाते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में आ रही कठिनाइयों को कम करना चाहते हैं तो नींबू मिर्च से जुड़े इन अचूक उपायों के विषय में जरूर जान लें.
व्यापार में मिलेगा मुनाफा
अगर आप अपने व्यापार में लाभ कमाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन इस उपाय को जरूर अपना लें. इसके लिए आपको एक नींबू लेना है और उसे अपनी दुकान या दफ्तर के चारों दीवारों पर लगाना है और उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक देने हैं. आपको जल्द ही परिणाम दिखना शुरू हो जाएगा.
नौकरी के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
अगर आप दरबदर नौकरी के लिए भटक रहे हैं तो इस टोटके को जरूर आजमा लें. इसके लिए आप एक नींबू लें और दोपहर 12 बजे किसी चौराहे पर जाकर, उस नींबू को चार टुकड़ों में बांट कर चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें. आपको परिणाम दिखना शुरू हो जाएगा.
नहीं लगेगी किसी की नजर बस करें ये उपाय
यदि आपके घर में किसी को बार-बार नजर लगती है, तो आप नींबू का यह टोटका अपना सकते हैं. जिस व्यक्ति को नजर लगती है उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू उतारे, इसके बाद इस नींबू को चार टुकड़ों में बांट दें फिर इन्हें ले जाकर किसी शांत जगह पर फेंक दें. ध्यान रखें, नींबू के टुकड़े फेंकते समय आप पीछे मुड़कर ना देखें आगे बढ़ते रहें.
इस उपाय से सोई हुई किस्मत भी जाग जाएगी
अगर आप अपनी किस्मत में चार चांद लगाना चाहते हैं तो एक नींबू ले और अपने सिर के ऊपर से 7 बार उसे उतारे. इसके बाद नींबू के दो टुकड़े करके बाएं हाथ के टुकड़े को दाएं तरफ और दाएं हाथ के टुकड़े को बाई तरफ से फेंक दें. यह उपाय आपके लिए विशेष कारगर साबित होगा.