Vastu For Daan: अगर आप भी करते हैं इन वस्तुओं का दान, तो जल्द हो जाएंगे कंगाल

 
Vastu For Daan: अगर आप भी करते हैं इन वस्तुओं का दान, तो जल्द हो जाएंगे कंगाल

Vastu For Daan: सनातन धर्म में दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. जिस भी व्यक्ति ने इस धरती पर जन्म लिया है, उसे अपने पापों को काटने के लिए दान-पुण्य करना अनिवार्य बताया गया है. इतना ही नहीं यदि आप दान करते हैं तो इससे असहाय लोगों की मदद भी होती है. उनकी दुआओं से आपका जीवन उज्ज्वल हो जाता है.

लेकिन धर्मशास्त्रों के अनुसार, दान देने में भी वर्जित नियम बताए गए हैं. दरअसल, माना जाता है कि यदि आप इन चीजों का दान करते हैं तो आपको सुख व समृद्धि का नाश होता है. इन वस्तुओं का दान करने से आपकी खुशियों का भी अंत हो सकता है. तो इसलिए दान करने से पहले यह जान लीजिए कि आपको किन चीजों का दान बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Daan: अगर आप भी करते हैं इन वस्तुओं का दान, तो जल्द हो जाएंगे कंगाल

ना करें झाड़ू दान

हिंदू धर्म में झाड़ू का संबंध माता लक्ष्मी से बताया गया है. इस प्रकार आपको कभी भी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि झाड़ू का दान करने से घर का धन सौभाग्य चला जाता है. इसके साथ ही आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

पुरानी फटी हुई किताबें या ग्रंथ ना करें दान

मान्यताओं के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि फटी हुई किताबें या फिर धार्मिक ग्रंथों को कभी भी ध्यान में नहीं देना चाहिए. दान के लिए यह वस्तुएं शुभ नहीं मानी जाती हैं.

खराब तेल ना करें दान

माना जाता है कि यदि आप इस्तेमाल किया गया या फिर खराब दिन किसी को दान में देते हैं तो शनिदेव की कुदृष्टि का प्रभाव आपको सहन करना पड़ सकता है. इसीलिए भूल से भी आपको कभी प्रयोग किए गए तेल या खराब तेल का दान नहीं करना चाहिए.

Vastu For Daan: अगर आप भी करते हैं इन वस्तुओं का दान, तो जल्द हो जाएंगे कंगाल

प्लास्टिक का दान ना करें

मान्यताओं के मुताबिक आपको कभी प्लास्टिक की वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए. इन वस्तुओं का दान करने से व्यापार में हानि होती है और घर के सदस्यों में भी भेदभाव बना रहता है.

स्टील के बर्तनों का दान ना करें

ऐसा माना जाता है कि यदि आप स्टील के बर्तनों का दान करते हैं तो आपके घर में अशांति ही अशांति फैल जाएगी. इसीलिए यदि आप अपने परिवार की खुशियों को बरकरार रखना चाहते हैं तो कभी भी भूल से स्टील के बर्तनों का दान ना करें.

ये भी पढ़ें:- रसोईघर में रखी इन 4 चीजों को भूल से भी ना बांटे, वरना गरीबी नहीं छोड़ेगी पीछा

नशीली वस्तुओं का ना करें दान

व्यक्ति को कभी भी नुकीली वस्तुओं जैसे कैंची, धारदार चाकू, कुलची इत्यादि का दान भी नहीं करना चाहिए. यदि आप इनका दान करेंगे तो आपके भाग्य को गहरी चोट लग सकती है. ऐसे में आपके बुरा वक्त शुरू हो जाएगा. इसीलिए भूल से भी कभी इन वस्तुओं का दान ना करें.

Tags

Share this story