Vastu for Dogs: क्या कुत्ता पालना है आपके लिए शुभ, जानिए क्या कहता है वास्तुशास्त्र
Vastu for Dogs: कुत्ता एक ऐसा जानवर है, जो पालतू जानवरों में सबसे लोकप्रिय है. अधिकतर घरों में आपने लोगों को कुत्ता पालते हुए देखा होगा. कुत्ता लोग इसलिए भी पालते हैं क्योंकि कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार जानवर होता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्ता पालना शुभ नहीं होता है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुत्ते को केतु ग्रह से संबंधित माना जाता है. जिसके चलते ज्योतिष में कुछ लोगों को कुत्ता पालना शुभ नहीं बताया गया है.
लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ लोग कुत्ता पाल भी सकते हैं. ऐसे में कुत्ता पालना ना पालना आपकी कुंडली के ग्रहों पर निर्धारित करता है.
केतु ग्रह वाले पाल सकते हैं कुत्ता
ज्योतिष शास्त्र में यदि केतु ग्रह सकारात्मक स्थिति में स्थिति हैं तो इसका अर्थ है कि वह आपके मित्र ग्रह के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में आप कुत्ता पाल सकते हैं. यदि आप अपने ग्रहों की इस स्थिति के साथ कुत्ता पालते हैं,
तो आपको केतु ग्रह का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा, कुत्ते को भैरव बाबा का रूप भी माना जाता है. जिसके चलते कुत्तों को पालना काफी शुभ माना जाता है.
कुत्ता दूर करता है कई दोष
माना जाता है कि कुत्ते को शनिवार के दिन रोटी खिलाने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही कुत्ता कुंडली के राहु केतु से जुड़े दोषों को भी दूर करने में सहायता करता है. इतना ही नहीं यदि आप अपने घर की आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाते हैं तो कई अन्य ग्रह दोषों से आपको मुक्ति मिलेगी.
इनका कुत्ता पालना होता है हानिकारक
जब आपकी कुंडली में केतु ग्रह लग्न में मौजूद हो या केतु ग्रह आपकी कुंडली में अनुचित स्तिथि में विराजमान हो तो आपको अपने घर कुत्ता नहीं पालना चाहिए. ऐसे लोग अगर अपने घर में कुत्ता पालते हैं,
ये भी पढ़ें:- अगर आपके भी घर में रेंगता हुआ दिखाई दे ये जीव, तो समझिए घटने वाली है कोई दुर्घटना
तो उनको कई बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा ऐसी दशा में कुत्ता पालने से परिवार के सदस्यों में मतभेद उत्पन्न होता है और आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.