Vastu for food: खाना परोसते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान
Vastu for food: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियम किसी भी व्यक्ति के जीवन में विशेष प्रभाव डालते हैं. वास्तु में बताए गए नियमों का पालन व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले जरूर करता है.
फिर चाहे वह घर की साज-सज्जा हो, घर का निर्माण हो या घर में कोई चीज लेकर आनी हो, तो अक्सर व्यक्ति वास्तु नियमों का पालन करता है. इसी तरह से वास्तु के नियम रसोई घर में भी लागू होते हैं,
हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भोजन परोसते समय या किसी को खाना खिलाते समय आपको किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, आपको जीवन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. तो चलिए जानते हैं…
खाना खिलाते समय ध्यान रखने योग्य वास्तु टिप्स
1. खाने की थाली को रखते समय उसके चारों ओर जल से गोला बनाएं, उसके बाद उस पर थाली रखें.
2. भोजन की थाली को कभी भी जमीन पर रखकर नहीं खाना चाहिए, हमेशा भोजन की थाली को किसी चौकी पर रखकर थी खाना चाहिए.
3. थाली के दाई ओर हमेशा मीठा भोज रखना चाहिए, जबकि बाई ओर ऐसे पदार्थ रखने चाहिए, जिन्हें चबाकर खाया जाए.
4. जिस भोज्य पदार्थ में नमक की मात्रा हो, उसे थाली के सामने यानी ऊपर की ओर रखना चाहिए.
5. इसकी बाई ओर आपको अचार, चटनी, पापड़ इत्यादि रखना चाहिए.
6. भोजन की थाली में दाहिनी तरफ छाछ, दही और सलाद इत्यादि रखना चाहिए.
7. ध्यान रहे कि किसी भी व्यक्ति के भोजन की थाली में तीन रोटियां एक साथ नहीं परसनी चाहिए.
8. भोजन करते समय पानी का गिलास हमेशा व्यक्ति के दाहिनी और रखना चाहिए.
9. भोजन करने से पहले व्यक्ति को हमेशा अपने देवी-देवताओं को स्मरण करना चाहिए और हमेशा सुखासन की अवस्था में बैठना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- भोजन करने से पहले जान लें बैठने की सही दिशा, वरना नाराज हो जाएंगी देवी अन्नपूर्णा
इसके अलावा, आपको भोजन बनाते समय और परोसते के समय वास्तु के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. भोजन बनाते समय सबसे पहली रोटी गाय, कुत्ते ब्राह्मण और देवी-देवताओं के नाम से निकालनी चाहिए. उसके पश्चात ही घर के सदस्यों को भोजन देना चाहिए.