Vastu For God: कभी भी भगवान के पास खुला ना छोड़े प्रसाद, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां
Vastu For God: वास्तु शास्त्र में हमारे जीवन को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के जरूरी नियमों के बारे में बताया गया है. ऐसे में यदि आप भी वास्तु के नियमों का पालन करते हैं, तो आपको भी अपने जीवन में अवश्य ही हर काम में सफलता अर्जित होती है.
इतना ही नहीं हिंदू धर्म को मानने वाले लोग वास्तु के नियमों के आधार पर ही भगवान की पूजा अर्चना भी किया करते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि यदि आप भगवान की पूजा करने के बाद, उनके लिए चढ़ाएं गए प्रसाद को वहीं छोड़ देते हैं.
तो इसका आपके जीवन पर काफी नकारात्मक असर पड़ सकता है. इतना ही नहीं ऐसा करने पर आपके जीवन में काफी सारी परेशानियां भी दस्तक दे सकती हैं. तो चलिए जानते हैं….
भगवान के प्रसाद को वहीं छोड़ देने से क्या होता है नुकसान
जब भी आप किसी देवी देवता को प्रसाद चढ़ाते हैं, तो ध्यान रहे कि उसे वहां पर खुला ना छोड़े. या तो आप उस प्रसाद को अपने घर के लोगों में बांट दें, या उसे गरीबों में बंटवा दें, इससे आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है.
जब भी आप भगवान को प्रसाद चढ़ाएं, तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि भगवान के प्रसाद को सदैव किसी बर्तन या धातु में रखकर ही चढ़ाना चाहिए. अन्यथा आपको चढ़ाए गए भोग का फल नहीं प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें:- इन 4 राशियों को जीवनभर मिलती है विष्णु भगवान की कृपा, हर संकट से करते हैं रक्षा
जब भी आप भगवान की पूजा करने के पश्चात वहां से हटे, तो बिना भूले वहां से प्रसाद को भी हटा लें. अन्यथा आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर जाती हैं.
भगवान के प्रसाद को उन्हें अर्पित करने के बाद हमेशा दूसरे में बांट देना चाहिए, इससे आपके ऊपर भगवान अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं.