Vastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

 
Vastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

Vastu For Good Luck: अक्सर जीवन में कई ऐसे मौके आते हैं जिनका हम सही समय पर प्रयोग नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हमें लगता है कि हमारा लक बेहद खराब है जो हमें किसी भी तरह का बेहतरीन अवसर प्राप्त नहीं करने देता है. एक अच्छे मौके की तलाश में रहने वाले लोग बेहतरीन अवसर ना मिलने पर निराश हो जाते हैं.

ये भी पढ़े:- अगस्त महीने में 3 ग्रहों की बदली चाल, इन 3 राशियों के जीवन में लेकर आएगी भूचाल

ऐसे में आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय कर सकते हैं. ये उपाय आपको जीवन से विशेष मौकों से वंचित नही रहने देगा. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में जिनके जरिए आप कभी भी अच्छे मौकों को नही खो पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

अंकशास्त्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत

अंकशास्त्र के अनुसार यदि आपके बर्थ चार्ट में तीन नंबर और 7 नंबर गायब है, तो आपके जीवन में ऐसी घड़ियां आएंगी जब आपके सामने मौके आएंगे. लेकिन वे हाथ से निकल जाएंगे. इन मौकों को हाथ से जाते देखकर आपको पछतावा भी होगा. अगर आप इसे ठीक करना चाहते हैं तो दोनों नंबरों को कनेक्ट रखें.

Vastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

केतु का उपाय जीवन में लायेगा मौके ही मौके

यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक प्रभाव चाहते हैं तो केतु का यह उपाय आपके लिए बेहद खास होने वाला है. इसके लिए आप गुरुवार के दिन घर में रखे अनाज के भंडार से 21 दाना साबूत चावल को पीले रंग रंगने के बाद भगवान विष्णु को भोजपत्र में लपेटकर अर्पित कीजिए. इस उपाय को 11 गुरुवार कीजिए. इसके अलावा शनिवार के दिन काले-सफेद कुत्ते को दूध और रोटी खिला दें. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा.

Vastu For Good Luck: गुडलक पाने के लिए वास्तु में बताए गए हैं अचूक उपाय, करने मात्र से हल हो जाएंगी सारी परेशानियां

धन के आगमन पर लॉक लगा सकता है चंद्रमा का दुष्प्रभाव

यदि आपके जीवन में धन से संबंधित रुकावट आ रही हैं. धन के कारण आपके काम बनते बनते बिगड़ जा रहे हैं तो
आप घर में पड़े चंद्रमा से संबंधित वस्तुएं टूटी-फूटी अवस्था जल्द ठीक करा लें. अक्सर महिलाएं अपनी चांदी की पायल या घुंगरू बिस्तर के नीचे या इधर-उधर रख देती हैं. ऐसा करने से चंद्रमा दूषित होता है और आपके धन के सोर्स को कम कर देता है. इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप टूटी फूटी चांदी की वस्तुएं ना रखें तथा नई चांदी की वस्तुओं का सम्मान करें.

Tags

Share this story