Vastu for haldi plant: घर में इस जगह पर लगाएं हल्दी का पौधा, धन के साथ घर आएंगी बम्पर खुशियां

 
Vastu for haldi plant: घर में इस जगह पर लगाएं हल्दी का पौधा, धन के साथ घर आएंगी बम्पर खुशियां

Vastu for haldi plant: वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है. जोकि बेहद शुभ और धन वृद्धि में सहायक माने जाते हैं. वास्तु में बताए गए पौधों को घर की सही दिशा में लगाने पर ही व्यक्ति को जीवन में आर्थिक लाभ मिलता है.

इसी तरह से वास्तु में हल्दी के पौधे को भी घर में लगाने से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है, हल्दी का पौधा जिसके घर में होने पर आपकी कुंडली में गुरु देव बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही घर में हल्दी का पौधा लगाने से व्यक्ति पर विष्णु जी समेत देवी लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद बना रहता है.

इतना ही नहीं, हल्दी की तरह हल्दी के पौधे में भी कई तरह के गुण पाए जाते है. इसलिए वास्तु में हल्दी के पौधे को रोपने की बात कहीं गई है. तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको हल्दी के पौधे को किस दिशा में लगाने पर आपको लाभ होगा, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu for haldi plant: घर में इस जगह पर लगाएं हल्दी का पौधा, धन के साथ घर आएंगी बम्पर खुशियां

हल्दी का पौधा घर पर किस स्थान पर लगाएं?

1. घर के आंगन में हल्दी का पौधा लगाने से आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. साथ ही भगवान विष्णु की भी विशेष कृपा बनी रहती है.

2. जिन लोगों की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें अपने घर में हल्दी का पौधा जरूर लगाना चाहिए.

Vastu for haldi plant: घर में इस जगह पर लगाएं हल्दी का पौधा, धन के साथ घर आएंगी बम्पर खुशियां

3. हल्दी का पौधा घर में लगा होने पर आपके घर का वातावरण सदा सकारात्मक रहता है. साथ ही आपको कभी भी धन की किल्लत से नहीं जूझना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- हल्दी का पानी है बेहद लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ के साथ कराता है घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन

4. हल्दी का पौधा घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाने पर आपके घर में मौजूद वास्तु दोष का अंत होता है.

5. अगर आप घर की उत्तर पूर्व दिशा में हल्दी का पौधा लगाते हैं, तो इससे आपके घर का माहौल अच्छा रहता है.

Tags

Share this story