Vastu For Happiness: पैरों में बिछिया पहनते समय अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो आपके जीवनसाथी पर आ सकती है विपदा

 
Vastu For Happiness: पैरों में बिछिया पहनते समय अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो आपके जीवनसाथी पर आ सकती है विपदा

Vastu For Happiness: वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का मानव के जीवन में एक विशेष महत्व है. इतना ही नहीं वास्तु में बताए गए नियमों का अनादर करने पर व्यक्ति के जीवन में क कई तरह की परेशानियां भी आ सकती है. ऐसे में जो व्यक्ति वास्तु के नियमों की अनदेखी करता है, उसके जीवन से सुख शांति हमेशा के लिए मिट जाती है.

ये भी पढ़े:- जिन महिलाओं के शरीर के इस अंग पर होते हैं तिल, वह पति के लिए होती हैं बेहद ही भाग्यशाली…

हमारे आज के इस लेख में हम आपको महिलाओं द्वारा पैर में पहने जाने वाली बिछिया से जुड़े कुछ एक महत्वपूर्ण वास्तु उपाय बताने वाले हैं. जिनका पालन करके आप भी अपने पति के जीवन में आने वाले संकटों से उन्हें बचा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Happiness: पैरों में बिछिया पहनते समय अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो आपके जीवनसाथी पर आ सकती है विपदा

इस तरह से करें बिछिया का इस्तेमाल, पति पर आने वाला संकट होगा दूर (Vastu For Happiness)

अगर आप भी बिछिया पहनने की शौकीन हैं, तो कभी भी धोखे से पैरों में सोने की बिछिया नहीं पहननी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु आप से नाराज हो सकते हैं. जिसका विपरीत असर आपके पति के जीवन पर पड़ सकता है.

Vastu For Happiness: पैरों में बिछिया पहनते समय अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो आपके जीवनसाथी पर आ सकती है विपदा

कभी भी शादीशुदा औरतों को घुंघरू वाली बिछिया नहीं पहनना चाहिए. इससे आपकी घर की सुख शांति भंग होती है और आपके घर में दरिद्रता का वास होता है.

कभी भी शादीशुदा महिलाओं को अपने पैर की पहनी हुई थी या किसी अन्य औरत को नहीं देनी चाहिए. इससे आपकी जीवन की सुख शांति भंग हो जाती है और आपके घर से शांति सदा के लिए दूर हो जाती है.

Vastu For Happiness: पैरों में बिछिया पहनते समय अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो आपके जीवनसाथी पर आ सकती है विपदा

अगर आपकी बिछिया टूट गई है, लेकिन फिर भी आप उसे पहनी हुई है, तो यह आपके पति के नौकरी और व्यापार में नुकसान का कारण बन सकती है, इसलिए कभी भी टूटी हुई बिछिया नहीं पहननी चाहिए.

Tags

Share this story