Vastu For Home: घर के बीचों-बीच भूल से भी ना रखें ये सामान, वरना धन के साथ होगा स्वास्थ्य का भी नुकसान
Vastu For Home: घर की स्थिति को सकारात्मक बनाने के लिए वास्तु शास्त्र को बेहद महत्व दिया जाता है. वास्तु शास्त्र पूर्ण रूप से घर की बरकत तथा समृद्धि में सहायक होता है. किसी भी घर को सुव्यवस्थित रखने के लिए वास्तु शास्त्र के अंतर्गत विभिन्न नियम शामिल किए जाते हैं. इसी के साथ वास्तु शास्त्र की दृष्टि से ब्रह्मस्थान को भी बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के भीतर का मध्य भाग ब्रह्मस्थान माना गया है. यह स्थान घर के वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा को कम करने में मदद करता है. दरअसल इस स्थान का संबंध ब्रह्मा जी से होता है. ऐसे में इस स्थान पर कुछ चीजों को ना रखने का नियम माना जाता है.
ये भी पढ़े:- देवी लक्ष्मी से गुडलक पाने के लिए रोजाना करें ये काम, वास्तु दोष भी होगा दूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार पुराने समय में लोग इस स्थान को खुला रखते थे क्योंकि मान्यताओं के अनुसार ब्रह्म स्थान को अकाश का तत्व माना जाता है. यही कारण है कि ब्रह्मस्थान को खुला रखना लाभदायक साबित होता है. वास्तु के अनुसार ब्रह्म स्थान पर किन चीजों को नहीं रखना चाहिए, आइए इसके विषय में जानते हैं.
ब्रह्मस्थान पर ना रखें भारी फर्नीचर
वास्तु के अनुसार ब्रह्मस्थान को आकाश तत्व से जोड़ा जाता है. ऐसे में ऐसे स्थान पर भारी फर्नीचर रखने को मना करा जाता है. घर का मध्य कहलाने वाले ब्रह्मस्थान पर यदि आप फर्नीचर या डाइनिंग टेबल रखते हैं तो इससे पॉजिटिविटी का संचार रुक जाता है.
ब्रह्मस्थान को रखें खुला
पुराने समय में लोग घर के मध्य स्थान को खुला रखते थे, ताकि आकाश तत्व की ऊर्जा घर को प्राप्त हो सके. लेकिन आजकल के शहरी क्षेत्रों में बने फ्लैट में यह संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में आप शीशे या पॉलीकार्बोनेट की ट्रांसपेरेंट शीट घर के मध्य क्षेत्र में लगा सकते हैं. नया घर बनवाते समय भी आप घर के सेंटर एरिया को खुला रखने का उपाय अपना सकते हैं.
गंदगी ना रखें, अन्यथा रुक जाएगी प्रगति
वास्तु शास्त्र के अनुसार ब्रह्म स्थान पर गंदगी नहीं होनी चाहिए. घर का मध्य कहलाने वाला ब्रह्मस्थान स्वच्छ ही रखना चाहिए. यह देवी देवताओं का स्थान कहा जाता है इसीलिए इस स्थान पर कूडादान भूल से भी ना रखें.
ब्रह्मस्थान से सीढ़ियों की शुरुआत ना करें
अधिकतर लोग अपने घर को नया आकार देने के लिए ब्रह्मस्थान के जगह से सीढ़ियों की शुरुआत करवाते हैं. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको ब्रह्म स्थान का एरिया खुला ही रखना चाहिए. यदि आप अपने भारी फर्नीचर या सीढ़ियों आदि को वहां से हटा नहीं सकते तो आप एक छोटा सा ब्लू लाइट का बल्ब ब्रह्म स्थान पर अवश्य लगा दें.
ब्रह्मस्थान पर किसी भी तरह का पिलर ना खड़ा करें
वास्तु के अनुसार ही नहीं बल्कि विज्ञान के अनुसार भी, यह जरूरी बताया गया है कि ब्रह्मस्थान यानि घर के सेंटर में किसी भी तरह का पिलर नहीं बनवाना चाहिए. ब्रह्मस्थान की सेंटर ऑफ ग्रेविटी सबसे पहले हिलती है, ऐसे में भूकंप आदि में पिलर गिरने की संभावना अधिक रहती है. अतः आपको घर बनवाते समय मध्य के स्थान पर कभी भी पिलर नहीं बनवाना चाहिए.